अजब गजब

अब तक IPL में 9 कप्तान ही कर पाए ये कमाल, धोनी-रोहित के साथ इस खास लिस्ट का हिस्सा बने कमिंस

Image Source : AP
श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले 26 मई को फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। पैट कमिंस को जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इस सीजन को लेकर हुए प्लेयर ऑक्शन में 20 करोड़ 50 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था तो उस समय सभी ने फ्रेंचाइजी के इस फैसले पर हैरानी जताई थी। इसके पीछे कमिंस का आईपीएल में एक खिलाड़ी के रिकॉर्ड अधिक बेहतर ना होना भी था, लेकिन हैदराबाद ने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जिसके बाद कमिंस ने भी अब सभी को गलत साबित करते हुए टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है। कमिंस इसी के साथ आईपीएल इतिहास में एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बन गए हैं।

बतौर कप्तान डेब्यू सीजन में टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले कमिंस 9वें खिलाड़ी

आईपीएल के इतिहास में अब तक 17 सीजन में ऐसा कम ही सीजन देखने को मिला है जब किसी टीम ने नए कप्तान के नेतृत्व में सीजन खेला और फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब हुए हैं। कमिंस अब इस खास लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। कमिंस से पहले सिर्फ 8 खिलाड़ी बतौर कप्तान अपने डेब्यू सीजन में ऐसा करने में कामयाब हो सके थे। साल 2008 में खेले गए पहले आईपीएल सीजन में शेन वॉर्न और एमएस धोनी के अलावा इस लिस्ट में अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, रोहित शर्मा और जॉर्ज बेली का नाम भी शामिल है। हालांकि इसमें से सिर्फ तीन कप्तान ही ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल में अपनी कप्तानी के डेब्यू सीजन में खेलते हुए टीम को खिताब भी जिताने में सफलता हासिल की।

आईपीएल में बतौर कप्तान डेब्यू सीजन खेलते हुए टीम को फाइनल पहुंचाने वाले खिलाड़ी

  • शेन वॉर्न – राजस्थान रॉयल्स (साल 2008)
  • एमएस धोनी – चेन्नई सुपर किंग्स (साल 2008)
  • अनिल कुंबले – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (साल 2009)
  • डेनियल विटोरी – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (साल 2011)
  • रोहित शर्मा – मुंबई इंडियंस (साल 2013)
  • जॉर्ज बेली – पंजाब किंग्स (साल 2014)
  • केन विलियमसन – सनराइजर्स हैदराबाद (साल 2018)
  • हार्दिक पांड्या – गुजरात टाइटंस (साल 2022)
  • पैट कमिंस – सनराइजर्स हैदराबाद (साल 2024)

ये भी पढ़ें

Archery World Cup: भारतीय महिला कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल में तुर्की को हराया

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद खुद को रोक नहीं सकी काव्या मारन, कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

Latest Cricket News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!