Free computer training at Guru Teg Bahadur Gurdwara, Saket Nagar | गुरुतेग बहादुर गुरूद्वारा, साकेत नगर में निःशुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, पावर पाइंट,एक्सेस, वर्ड पैड सहित इंग्लिश–हिन्दी–पंजाबी टाइपिंग की दी जाएगी ट्रेनिंग – Bhopal News

गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर साहिब साकेत नगर भोपाल परिसर में 26 मई से बेसिक कंप्यूटर कोर्सेज शुरू होने जा रहे हैं। जिसमें आर्थिक रुप से कमजोर समाज के युवाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके तहत माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट वर्
.
गुरद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हरदीप सिंह सैनी ने बताया कि श्री गुरूतेग बहादुर साहब गुरूद्वारा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग चार शिफ्टों में दी जाएगी। प्रत्येक बैच एक घंटे का होगा। इसके लिए ऐसे बच्चों को जोड़ा जाएगा, जो बच्चे खर्च के अभाव में अपने आगे की अच्छी और रोजगार मूलक शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारा अथक प्रयास है कि इस ट्रेनिंग सेंटर में प्रतिवर्ष 13 से 60 वर्ष के करीब 1000 लोगों को ट्रेनिंग दी जा सके। निकट भविष्य में छात्रों के रुझान अनुसार उपयुक्त कोर्सेज के उपरांत एडवांस कंप्यूटर कोर्सेज जैसे डीसीए, पीजीडीसीए , टैली, ऐआई इत्यादि भी शुरू किए जाने की योजना बनाई गई है।
Source link