देश/विदेश

भगवंत मान सरकार ने सौंपे 400 नए आम आदमी क्‍लीनिक, 100 क्‍लीनिकल जांचें सहित इलाज फ्री

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रिपब्लिक डे के अगले दिन पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. पंजाब के लोगों को सेहतमंद और रंगला पंजाब बनाने के लिए 400 नए आम आदमी क्‍लीनिक पंजाब को सौंपे गए हैं. यहां न केवल फ्री इलाज मिलेगा बल्कि 100 से ज्‍यादा प्रकार की जांचें फ्री हो सकेंगी.

पंजाब में 500 वांआम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित करने के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी मौजूद थे. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस नेक कार्य के लिए पुख़्ता व्यवस्था करनी शुरू कर दी है. भगवंत मान सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य कर रही है जिनके जल्द ही सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे. वहीं भगवंत मान ने कहा कि लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए 100 आम आदमी क्लीनिक 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को समर्पित किए गए थे. यहां लगभग 100 क्लिनिकल टैस्टों के साथ 41 हल्थ पैकेज दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अगस्त महीने से राज्य में चल रहे 100 आम आदमी क्लीनिकों से अब तक 10.26 लाख लोगों ने मुफ़्त इलाज करवाया है. इन क्लीनिकों में 1.24 लाख मरीज़ों के मुफ्त टैस्ट किए गए हैं. यह क्लीनिक पंजाब में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की कायाकल्प की बुनियाद के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व और संतुष्‍टी की बात है कि भारत सरकार ने भी लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के इस प्रयास की सराहना की है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

उन्होंने कहा कि अब 400 से अधिक आम आदमी क्लीनिक खोलने से पंजाब इन 500 क्लीनिक के द्वारा स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सफलता की नई कहानी लिखेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्रांतिकारी पहल राज्य में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को फिर से पैरों पर खड़ा करेगी. इन क्लीनिकों की स्थापना करके राज्य सरकार ने मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके पंजाब को सेहतमंद और रोग-मुक्त बनाने के लिए विनम्र सा प्रयास किया है. भगवंत मान ने उम्मीद जाहिर की कि पंजाब निवासियों को अब इलाज और जांच के लिए अस्पतालों में पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मरीज क्लीनिकों में जाकर डॉक्टरी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं या ऑनलाइन समय लेने की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी क्लीनिक स्वास्थ्य सेवाएं देने के साथ-साथ इन क्लीनिकों में आने वाले हर एक मरीज़ का ऑनलाइन डेटा भी रखेंगे. इससे राज्य में गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए आंकड़े एकत्र करने में मदद मिलेगी.

Tags: Aam aadmi party, Bhagwant Mann, Punjab Government


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!