Dispute between two parties in Cheena village, a young man from one side died, an elderly man from the other side was seriously injured | चीना गांव में दो पक्षों में विवाद, एक की मौत: दूसरे पक्ष का बुजुर्ग गंभीर घायल, ग्वालियर रेफर – datia News

जिले के थरेट थाना अंतर्गत गांव चीना में शुक्रवार देर शाम आपसी विवाद में कहासुनी के बाद एक ही समाज के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष के युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष का बुजुर्ग गंभीर घायल है।
.
पुलिस के मुताबिक, गांव चीना में आपसी विवाद में बुजुर्ग नारायण दास दोहरे और तिलक दोहरे में मारपीट हो गई। मारपीट देख दोनो पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए। फिर जमकर लाठी डंडे चले। हादसे में तिलक की मौत हो गई। वहीं बुजुर्ग नारायण दास गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में नारायणदास की पत्नी रामदेवी की शिकायत पर तिलक और मुकुंदी दोहरे पर मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के मुकुंदी दोहरे की शिकायत पर अभी दोहरे और दुर्ग बहादुर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा
इंदरगढ़ अस्पताल के मुताबिक, मृतक तिलक मासिक रूप से कमजोर था। जब उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया। तब उसने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। जैसे तैसे उसे काबू किया है और उपचार शुरू किया। लेकिन उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं बताया गया है कि, युवक को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया था। लेकिन 3 घंटे तक वह इंदरगढ़ अस्पताल में ही रहा। उसके साथ कोई भी व्यक्ति ग्वालियर जाने को तैयार नहीं थी।
Source link