The cold is slowly setting in | धीरे-धीरे दस्तक दे रही है ठंड: दोपहर में गरमी का अहसास , मौसम विभाग ने कहा किसान फसलों की कटाई जल्दी कर ले – Sehore News

जिले में अब रातें ठंडी और दिन गर्म होने लगी है। मौसम अब धीरे-धीरे करवट ले रहा है और ठंड दस्तक देने लगी है। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
.
बीते 24 घंटे के दौरान मौसम ने अचानक करवट ली है, सुबह लोगों को हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है । दोपहर में अभी भी हल्की गर्मी का एहसास होता है, लेकिन रातें ठंडी होने के कारण अब ऐसा माने जाने लगा है कि धीरे-धीरे ठंड का सीजन दस्तक देने लगा है।
शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एस तोमर ने बताया कि अभी हवाओं की दिशा दक्षिण पूर्व से पूर्व की ओर से है। हवाओं की रफ्तार भी धीरे-धीरे कम हो रही है, कभी-कभी हल्के बादल युक्त मौसम भी हो रहा है। ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि वह सोयाबीन फसलों की कटाई जल्द से जल्द कर ले।
Source link