pune hit and run case…. | पुणे हिट एंड रन मामला: इंजीनियरिंग कालेज़ के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च – Jabalpur News

बीते दिनों पुणे में जबलपुर की अश्वनी कोष्टा और उमरिया के अनीस को तेज रफ्तार कार चालक ने रौंद दिया था। इस घटना में मध्य प्रदेश के दोनों ही युवा इंजीनियरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पोर्स कार को नाबालिक लड़का चला
.
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार की शाम को अश्विनी कोस्ट और अनीश को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला। जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में सैकड़ो छात्राओं ने अपने हाथों में कैंडल और अश्विनी अनीश के पोस्टर लेकर मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। आरोपी के खिलाफ इंजीनियरिंग छात्रों की आंखों में गुस्सा साफ तौर पर देखा जा रहा था।

इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा अश्विनी ने बताया कि हमने अपनी बड़ी बहन अश्विनी और बड़े भाई अनीश को सिर्फ इसलिए खो दिया क्योंकि एक रईस पिता का बिगड़े लड़का 3 करोड़ की कार में शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ 200 किलोमीटर की रफ्तार जा रहा था। छात्रों ने पुलिस और महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि कर चला रहे हैं ना बाइक लेकर के खिलाफ वयस्क जैसी कार्र्वाही की जाए जिससे कि भविष्य में कभी कोई लड़का इस तरह से किसी सड़क चलते लोगों की हत्या न कर सके।
Source link