पुरानी पेंशन बहाली की मांग, रैली निकाली; 22 साल की सेवा के बाद 750 रुपए मिलेगी अंशदायी पेंशन | Demand for restoration of old pension, took out a rally; Contributory pension will be Rs 750 after 22 years of service

- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- Demand For Restoration Of Old Pension, Took Out A Rally; Contributory Pension Will Be Rs 750 After 22 Years Of Service
खरगोन29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले सहित प्रदेश भर में रविवार को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 52 विभाग के NPS कर्मचारियों ने जिला स्तर पर संवैधानिक पैदल मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपा।
जिले के सभी विभाग के कर्मचारी महिला और पुरुष खरगोन कृषि उपज मंडी परिसर में एकत्रित हुए। मंडी परिसर से निकली रैली करीब 2 किलोमीटर लंबी थी। जिसमें सभी कर्मचारी एकजुट होकर अनुशासन में नजर आए। संगठन के जिलाध्यक्ष ग्यारसीलाल पटेल और जिला प्रभारी दिनेश पटेल के नेतृत्व में कृषि अनाज मंडी खरगोन से संवैधानिक मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुखमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
NMOPS संघ के जिलाध्यक्ष ग्यारसीलाल पटेल और जिला प्रभारी दिनेश पटेल ने कहा कि यह अंतिम निवेदन है यदि इसके बाद भी सरकार ने कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी को गंभीरता से नहीं लिया तो 7 लाख से अधिक कर्मचारियों को अपने भविष्य को गम्भीरता से लेकर मैदान संभालना होगा। एनएमओपीएस मध्यप्रदेश के 22000 नवीन शिक्षकों के लिए भी पुरानी पेंशन की मांग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन द्वारा यह मांग नहीं मानी जाती है तो आगामी समय में चुनाव को कर्मचारी प्रभावित करेंगे।

इस कार्यक्रम में शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लच्छीराम इंगले, संगठन के पदाधिकारियों में संभागीय अध्यक्ष हिम्मत सीटोले, अपाक्स एवं ट्रायबल वेल फेयर के जिलाध्यक्ष अतीक खान, आजाद संघ के प्रांतीय प्रमुख शिवराज वर्मा, राज्य शिक्षक संघ प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभूराम मालवीया, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र पाटीदार, राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, संतोष सोलंकी, पंचायत संघ के हेमंत तंवर, शासकीय संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद पंडित, विद्युत विभाग से विजय यादव, किरण राठौर, सुनीता वर्मा, वंदना मोड़क, इसरार शेख, विजय पाटीदार, संजय पटेल, रामसिन्हा, ज्ञानचंद टटवारे, घनश्याम पटेल इस अवसर पर कहा की सभी कर्मचारियों की एकजुटता से ही पुरानी पेंशन बहाल होगी।
Source link