LIVE: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इंडिया टीवी से खास बातचीत कर रहे हैं। वह तमाम मुद्दों पर अपना और पार्टी का पक्ष रख रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें फर्जी केस में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि देश के संवैधानिक संस्थानों को बीजेपी सरकार खत्म कर रही है। आज न्यायपालिका पर भी बहुत प्रेशर है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट की शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्हें चुनाव प्रचार करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र मोदी सरकार फिर से बन गई तो देश से लोकतंत्र खत्म कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में कोई सबूत नहीं मिला। कुछ बरामद नहीं हुआ है। कल मोदी जी ने मान भी लिया कि उनके पास शराब घोटाले में सबूत नहीं है। इसलिए उन्होंने मुझे चालाक चोर कहा था।