मध्यप्रदेश

Excise team’s action against illegal liquor | अवैध शराब के खिलाफ आबकारी टीम की कार्रवाई: हजारों की शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, मामला हुआ दर्ज – Betul News


आबकारी अमले ने शुक्रवार को चिचोली के आलमपुर में एक स्थान पर छापामार कार्रवाई कर 60 हजार रुपए से ज्यादा की अंग्रेजी शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। विभाग के उप निरीक्षक राजेश वट्टी ने बताया कि विभाग अवैध मदिरा के विनिर्माण, बिक्री, संग्रह

.

इस दौरान आबकारी वृत्त चिचोली के ग्राम आलमपुर में मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर सामूहिक दबिश की कार्यवाही की गई l वट्टी के मुताबिक इंदौर हाइवे पर युवक अतुल मरकाम (24) निवासी चूना गोसाई के कब्जे से 5 पेटी ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की एव 3 पेटी गोवा व्हिस्की को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कुल जब्त मदिरा की मात्रा 70.2 लीटर एव कुल मूल्य 60 हजार 300 रुपए है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजपूत ढाबे पर काम करता था। विभाग को जानकारी मिली है कि आरोपी इसी हाईवे पर मौजूद रहे एक ढाबे से शराब की सप्लाई कर रहा था।

इस मामले में अभी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी होना बाकी है। इस कार्रवाई में वृत्त चिचोली प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक राजेश वट्टी, आबकारी उप निरीक्षक सुरेंद्र देवांगन, आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडेय की भूमिका रही।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!