Narmada’s backwater started receding slowly | धीरे-धीरे उतरने लगा नर्मदा का बेकवाटर: 134 मीटर हुआ जलस्तर, दिखाई देने लगा श्री दत्त मंदिर का शिखर – Barwani News

गुजरात के सरदार सरोवर बांध के बेकवाटर की जद में शामिल बड़वानी के राजघाट सहित अन्य गांवों से अब बेकवाटर धीरे-धीरे उतरने लगा है। राजघाट क्षेत्र में बेकवाटर उतरने से यहां पर मौजूद पुरातन मंदिर और ऐतिहासिक स्थल अब दिखाई देने लगे हैं। हालांकि ये अभी भी आध
.
रोहिणी तीर्थ राजघाट से जुड़े श्रद्धालुओं के अनुसार बेकवाटर उतरने से अब प्राचीन श्री दत्त मंदिर का शिखर दिखाई देने लगा है। मंदिर अभी आधा जलमग्न है। सूर्योदय व सूर्यास्त के दौरान हल्की धुंध के बीच सतपुड़ा की वादियां और नर्मदा का तट मनोहारी दिखता है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को यह नजारा बरबस ही आकर्षित करता है।
शुक्रवार सुबह बेकवाटर का लेवल नीचे उतरकर करीब 134.70 मीटर पर आ गया है। नर्मदा बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर है। बांध महज चार मीटर ही खाली रह गया है। यह बांध करीब 90 फीसदी भर गया। मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर बांध से छोड़े जा रहे पानी को ध्यान में रखकर जलस्तर को नियंत्रण के उद्देश्य से 1.35 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके लिए 9 गेट भी खोले गए हैं।
देखें तस्वीरें…

Source link