young man left his job and started food startup earning money and giving employment to others

बलिया. कहते हैं जीवन में दृढ़ संकल्प का स्थान सबसे ऊंचा है. अगर मानव कुछ छोटा या बड़ा करने को ठान लें तो वह पूरा जरूर होता है. आज हम बात करेंगे एक ऐसे अजीत यादव युवा की, जिसने विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई की और कोर्स पूरा होते ही प्लेसमेंट के तहत नौकरी भी लग गई. लेकिन, जीवन जीने का जो अलग सपना था वो भी कहीं ना कहीं अपनी तरफ़ खींच रहा था. इसी वजह से नौकरी भी छोड़ दी और सड़क पर चाय और कॉफी का स्टॉल लगाया. इसके बाद तो अजीत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब शोरूम के मालिक बन चुके हैं.
‘स्टूडेंट का स्टार्टअप’ नाम से खोला है फूड शॉप
अजीत यादव ने लोकल 18 को बताया कि ‘स्टूडेंट का स्टार्टअप’ नाम से चाय-नाश्ते की बड़ा सा फूड शॉप खोल लिया है. उन्होंने बताया कि बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत बलेसरा गांव के रहने वाले हैं. घर की स्थिति सही नहीं रहने के कारण ट्यूशन और कोचिंग सेंटर में बच्चों को पढ़ाकर अपनी पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने बताया कि सपना था कि ऐसी सफ़लता हासिल करें, जो कई लोगों के जीवन का आधार बने. यह नया स्टार्टअप बलिया शहर के टीडी कॉलेज निकट सिविल लाइन पुलिस चौकी के ठीक सामने वाली गली में स्थित है.
विपरीत परिस्थितियों में ऐसे की पढ़ाई लिखाई
अजीत ने बताया कि परिवार साधारण था, इसलिए आठवीं तक की पढ़ाई गांव से ही पूरी हुई. नौवीं की पढ़ाई करने के लिए गांव को छोड़ कर बलिया मुख्यालय आ गए. पिता को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए अजीत ट्यूशन पढ़ाकर अपने खर्चे को पूरा करते थे. बारहवीं के बाद बिजनेस के उद्देश्य से दिल्ली जाकर अजीत ने BBA की पढ़ाई भी संपन्न कर ली. बीबीए की पढ़ाई पूरी होते ही अजीत की अच्छी खासी नौकरी प्लेसमेंट के जरिए प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लग गई. लेकिन, अजीत को आत्मनिर्भर बनना था, जिससे ये अन्यों को भी रोजगार दे सकें.
नौकरी छोड़ आत्मनिर्भर बने अजीत
अजीत ने बताया कि मन में विचार किया कि कोई एमबीए चाय तो कोई पोस्ट ग्रेजुएट चाय वाला अपने कोर्स को हाईलाइट कर फेमस हो रहे हैं. इसी कड़ी में छात्रों को हाईलाइट करते हुए अनोखे स्टार्टअप की शुरूआत की, और इसका नाम स्टूडेंट का स्टार्टअप रखा. अंत में नौकरी छोड़ सड़क पर चाय और कॉफी बेचने लगे. अजीत ने बताया कि सड़क पर स्टॉल लगाकर अकेले खूब मेहनत किया. जब परिणाम अच्छा मिलने लगा तो उसने एक स्टॉफ को अपने साथ रख लिया. धीरे-धीरे मेहनत रंग लाई और पूंजी जोड़कर एक अच्छा खासा नाश्ता के लिए बड़ा सा दुकान खोल दिया. अनेकों प्रकार के खाद्य पदार्थ और चाय कॉफी लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं. फिलहाल अजीत के पास चार लोग काम कर रहे हैं.
Tags: Ballia news, Food business, Local18, Success Story, UP news
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 15:07 IST
Source link