मध्यप्रदेश

Daughters of Tikamgarh won gold medal in Nepal | टीकमगढ़ की बेटियों ने नेपाल में जीता गोल्ड मेडल: इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित – Tikamgarh News

टीकमगढ़ की बेटियों ने इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। 3 दिन पहले नेपाल में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। गुरुवार रात खिलाड़ियों के टीकमगढ़ लौटने पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सभी

.

कराटे कोच अंजलि भटनागर ने बताया कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित दसवीं माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कराटे फेडरेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भारत सहित नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीप के खिलाड़ी शामिल हुए।

प्रतियोगिता में भारत ने सबसे अधिक मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेपाल ने द्वितीय और श्री लंका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में टीकमगढ़ की चार नेशनल खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें रोजी वानो ने प्रथम स्थान, आकांक्षा रजक ने द्वितीय, आकांक्षा प्रजापति और रोशनी अहिरवार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

चारों खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के कारण इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत ने पहला स्थान हासिल किया। सह कोच अतुल शुक्ला ने बताया कि गुरुवार रात सभी खिलाड़ी टीकमगढ़ लौटे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों को फूल मालाएं पहनाकर मिठाई खिलाई।

उन्होंने बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इंटरनेशनल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी रोहित काशवानी, एएसपी एसपी सीताराम, एके उपाध्याय सहित खिलाड़ियों ने बधाई दी है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!