UP पासिंग कार से 3 तस्कर 1 क्विंटल गांजा लेकर जा रहा थे, रीवा पुलिस ने दो को पकड़ा, एक फरार | Rewa police seized hemp worth Rs 12 lakh, two smugglers from Satna and one from UP

- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa Police Seized Hemp Worth Rs 12 Lakh, Two Smugglers From Satna And One From UP
रीवा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा पुलिस ने जब्त किया 12 लाख रुपए का गांजा
उड़ीसा से चलकर सोनभद्र व मिर्जापुर के पहाड़ी रास्तों से सतना जा रही गांजे की खेप को रीवा पुलिस ने पकड़ ली है। पुलिस के मुताबिक एक मुखबिर ने गांजा तस्करी की जानकारी दी। सूचनाकर्ता ने दावा किया कि नेशनल हाईवे के रास्ते हनुमना होकर काले रंग की कार चोरहटा बाईपास से गुजर रही है। समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो तस्कर निकल जाएंगे।
ऐसे में चोरहटा पुलिस बाईपास स्थित बाणसागर नहर के ब्रिज में बैरिकेडिंग कर दी। जैसे ही कार आई पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ ली। इसी बीच एक तस्कर पुलिस को देखकर भाग गया। जबकि कार के अंदर बैठे दो तस्करों ने कांच बंद कर लिया। ऐसे में कार का कांच तोड़कर दोनों को बाहर निकाला है। आरोपियों के कब्जे से 12 लाख का 1 क्विंटल 800 ग्राम गांजा मिला है।

एक तस्कर सतना तो एक यूपी का
ये है मामला
चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार की रात घेराबंदी कर कार क्रमांक यूपी 86 यू 8354 को पकड़ा है। कार के अंदर मौजूद आरोपी राम आशीष मौर्य पुत्र सुलभ 24 वर्ष निवासी भूसलिया थाना पन्नूगंज जिला सोनभद्र यूपी और लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा उर्फ बब्लू पुत्र राजाराम 29 वर्ष निवासी धनेह थाना उचेहरा जिला सतना को गिरफ्तार किया है।
धनेह का आरोपी शातिर तस्कर
वहीं राजू गुप्ता निवासी टमाटर मंडी मैहर जिला सतना फरार है। जिसकी गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस में चर्चा है कि धनेह वाला आरोपी शातिर तस्कर है। उसके अंदर अपने किए का कोई पछतावा नहीं है। उसको लगा कि पुलिस को ले देकर मामला निपटा लेंगे। पर आरोपी की एक नहीं चली है। बता दें कि उचेहरा क्षेत्र का पोंडी बेल्ट गांजा का गढ़ है।

जब्त कार
कांच तोड़कर पुलिस ने निकाले आरोपी
गांजा तस्कर पुलिस के पकड़ते समय मारेन व मरने पर उतारू थे। वे कार को आगे व पीछे कर छतिग्रस्त कर दिए। फिर अंदर से कांच बंदकर खुद को लॉक कर लिया। ऐसे में चोरहटा पुलिस ने कांच तोड़कर तस्करों को बाहर निकाला है। वहीं तीन बोरियों को बरामद किया गया। जिसमे एक-एक किलो के गांजे के पैकेट मिले है।
Source link