मध्यप्रदेश

Students who appeared in NEET exam said that the paper was difficult | छिंदवाड़ा में 4521 छात्र शामिल: NEET परीक्षा में 135 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित; फिजिक्स का भाग कई छात्रों को लगा कठिन – Chhindwara News

[ad_1]

छिंदवाड़ा में आज नीट की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। प्रवेश परीक्षा में आज 4521 छात्र सम्मिलित हुए जबकि 135 अनुपस्थित रहे। जिले में 11 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। छिंदवाड़ा में नीट परीक्षा को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

.

परीक्षार्थियों की सुविधा, परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं निष्पक्ष परीक्षा जिला प्रशासन ने एन टीए के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक सेंटर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों की तैनाती में संपन्न हुई है। एएसपी आयुष गुप्ता ने सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा भी किया था।

छिंदवाड़ा में नीट की परीक्षा के विद्यार्थी परीक्षा देने के बाद केंद्र से बाहर आए और पेपर के बारे में चर्चा की छात्रा वसुंधरा बेलवंशी ने बताया कि इसमें फिजिक्स का भाग कठिन आया था जिसे हल करने में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा वही छात्र देवकरण राजनकर का कहना था कि पेपर सही आया था पर पेपर हल करने में समय कम पड़ गया जिसके चलते कुछ प्रश्न हल नहीं हो पाए आज की नीट परीक्षा संपूर्ण हो चुकी है और परीक्षा में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

सुबह 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहन बंद पुलिस प्रशासन के अनुसार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया। केवल शासकीय कार्यों या आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन ही पूर्व अनुमति के साथ निर्धारित मार्ग से आ-जा सके।

इन रास्तों पर रहा डायवर्जन यातायात निरीक्षक राकेश तिवारी ने बताया कि अहिंसा जय स्तंभ से ओलंपिक ग्राउंड के गेट तक का मार्ग बंद रहा। इस मार्ग का उपयोग सिर्फ परीक्षार्थी के लिए रखा गया। इसके अलावा, शहर के चार प्रमुख स्थानों -जेल तिराहा, शिवाजी चौक, जय स्तंभ चौक और सत्कार तिराहापर आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया।

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!