मध्यप्रदेश
Villagers’ own tap water scheme, not government’s | सरकारी नहीं, ग्रामीणों की अपनी नल-जल योजना: कुएं में सैकड़ों मोटर डालीं, बांस व बल्ली के सहारे घरों तक बिछाई लाइनें – rajgarh (MP) News

राजगढ़4 मिनट पहलेलेखक: रवि श्रीवास्तव
- कॉपी लिंक
सारंगपुर के वार्ड- 18 में शामिल करीब 700 की आबादी वाले राधा नगर इलाके में सरकार नल से जल उपलब्ध नहीं करा पाई है। 2015 के पहले तक ग्रामीण क्षेत्र होने से यहां के हर घर में जल जीवन मिशन ने नल से जल उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनाई थी, पर नगरीय सीमा में शामिल होने के बाद मिशन ने इस कार्ययोजना से गांव को अलग कर दिया।
ग्रामीणों ने गांव के सार्वजनिक कुएं में बड़ी संख्या में
Source link