Deaf and mute girl raped in Rajgarh, condition critical | राजगढ़ में मूक-बधिर बच्ची से रेप, हालत गंभीर: भोपाल रेफर; रविवार रात लापता हुई, सोमवार सुबह जंगल से मिली – rajgarh (MP) News

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में 11 वर्षीय मूक-बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। आरोपी ने रविवार की रात नरसिंहगढ़ के विश्रामगृह के पीछे स्थित संजय नगर के जंगल में वारदात को अंजाम दिया।
.
जानकारी के मुताबिक रविवार रात को जब बच्ची अपनी झोपड़ी में नहीं मिली, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। सोमवार की सुबह विश्रामगृह के पीछे स्थित संजय नगर के जंगल से बच्ची मिली। पुलिस प्रशासन ने पीड़िता को नरसिंहगढ़ सिविल मेहताब हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
भोपाल रेफर किया गया
डॉ. मोनिका गर्ग ने प्राथमिक जांच में पुष्टि की कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक है और उसे तत्काल सर्जरी की आवश्यकता है। अस्पताल में एनेस्थीसिया की सुविधा न होने के कारण पीड़िता को भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।
एसपी घटनास्थल पर पहुंचे
एसपी आदित्य मिश्रा ने सोमवार रात नरसिंहगढ़ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से सैंपल एकत्रित करवाए गए। उन्होंने घटनास्थल के पास झोपड़ी में रहवासियों से बातचीत की। कुरावर थाना प्रभारी संगीता शर्मा सहित महिला पुलिस बल पीड़िता की देखरेख में लगे हुए है। वहीं, नरसिंहगढ़ पुलिस इस अपराध की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
Source link