अजब गजब

15 लाख लोन लेकर शुरू की थी अनार खेती, अब लागत से ढाई गुना हो रही हर साल कमाई

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. कहते हैं कि धरती सोना उगलती है बस उस पर मेहनत का हल और पसीने की सिंचाई करने वाला होना चाहिए. सोना उगलती धरती की बानगी देखनी हो तो सरहदी बाड़मेर के भीमडा गांव के जेठाराम के खेत से बढ़कर कुछ नही हो सकता है. जेठाराम ने अपने खेत में साल 2016 में अनार की खेती शुरू की. आलम यह है कि अब यहां का अनार कलकत्ता, महाराष्ट्र, बांग्लादेश निर्यात हो रहा है.

नासिक से लाकर लगाए थे पौधे

राजस्थान के कई जिलों में किसानों का रुझान अनार की खेती की ओर बढ़ा है, इनमें से एक बाड़मेर जिला भी है. जहां के किसान अनार की खेती से सालाना लाखों में कमाई कर रहे हैं. यही नहीं थार नगरी से अनार अब बांग्लादेश, महाराष्ट्र, कलकत्ता तक यहां का अनार निर्यात हो रहा है. सरहदी बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव निवासी जेठाराम ने अपने की खेत में साल 2016 में स्टार्टअप किया था. 15 लाख रुपये का कर्ज लेकर खेत को न केवल तैयार किया बल्कि महाराष्ट्र के नासिक से उन्नत किस्म के अनार के 4 हजार पौधे लाकर अपने खेत में लगा दिए है.

यह भी पढ़ें : यहां साल में एक दिन कीचड़ में नाग की तरह लोटने लगते हैं लोग, बिना मंत्र फूंके नहीं होते हैं शांत

साल 2016 के बाद जेठाराम कोडेचा ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा. आज उसके खेत के उत्पाद बांग्लादेश, अहमदाबाद, दिल्ली, कलकत्ता, मुंबई, बेंगलुरु ही नही बंग्लादेश तक जाते है. वह अपने खेत से हर साल लाखों की फसल ले रहा है. महज अंगूठा छाप इस किसान के खेत मे भगवा और सिंदूरी सरीखी उन्नत किस्म का उत्पादन हो रहा है.

एक पौधे से निकलते हैं 25 किलो अनार

जेठाराम ने गुजरात और बाड़मेर के बुड़ीवाड़ा में अनार के पौधों को देखकर अपने खेत मे इन्हें लगाने का सोचा था. वह बताते है कि आज 45 बीघा जमीन पर वह खेती कर रहा है और उसके एक अनार के पौधे से 25 किलो अनार का उत्पादन होता है. भीमड़ा निवासी जेठाराम बताते है कि उन्होंने 15 लाख रुपये का ऋण लेकर अनार की खेती साल 2016 में शुरू की थी. भगवा सिन्दूरी किस्म के यह अनार नासिक से मंगवाए थे. वह बताते है कि उन्होंने अपने 45 बीघा जमीन पर 4 हजार पौधे लगाए है जिससे उनको काफी मुनाफा हुआ है.

5 साल में कमाएं 80 लाख रुपए

जेठाराम के मुताबिक अनार लगाने के दूसरे साल करीब 7 लाख, तीसरे साल 15 लाख, चौथे साल 25 लाख, पांचवें साल 35 लाख रुपये की आय हुई है. वह बताते है कि किसान आज भी जीरे, अरण्डी, इसबगोल जैसी फसलों को अपना रहे है जोकि काफी कम मुनाफे वाली फसल है. वह कहते है कि उन्होंने 5 साल में अनार की खेती से करीब 80 लाख से अधिक की आमदनी प्राप्त की है.

Tags: Agriculture, Local18, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!