Beating of youth, VIDEO | युवको के साथ मारपीट, VIDEO: अस्पताल में भी हुआ हंगामा, राज्यमंत्री के भाई पर भी लगे आरोप – Satna News

शहर के राजेन्द्र नगर में बीच सड़क हुई युवकों के साथ मारपीट की घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने हमलावरों को खदेड़ लिया। इतना ही नहीं जब घायल अस्पताल पहुंचे तो वहां भी खूब हंगामा हुआ। देर रात जिला अस्पताल में राज्य मंत्री के भाई पर धौंस दिखाने के आरोप और प
.
जानकारी के मुताबिक, पिछले 20 फरवरी को राजेंद्र नगर गली नंबर-12 के सामने रात करीब 10.15 बजे कुछ लोगों ने वहां खड़े सजल वाजपेयी नामक युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसे बचाने निखिल वर्मा नाम का उसका साथी आया तो उसकी भी पिटाई करने लगे। इस दौरान बिना नंबर की स्कॉर्पियो से कुछ अन्य लोग भी आए और सजल-निखिल पर टूट पड़े। यह सब देख कर आसपास मौजूद रहे स्थानीय लोगों ने माजरा समझा तो हमलावरों को खदेड़ना शुरू कर दिया।
इन हमलावरों में शराब के नशे में धुत एक बीएसएफ जवान और दीपक बागरी नाम के युवक भी शामिल थे। मारपीट की घटना के बाद दोनों ही पक्ष थाने पहुंचे और वहां से एमएलसी के लिए देर रात जिला अस्पताल ले आए गए। जिला अस्पताल में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई अवनीश बागरी भी हमलावरों में शामिल रहे। दीपक बागरी और BSF जवान की तरफ से पहुंचा और दरवाजा बंद कर उनकी एमएलसी अपनी मौजूदगी में कराने लगा।
इस बात पर वहां हंगामा शुरू हो गया। सजल और निखिल वगैरह अवनीश पर धौंस दिखाने और रसूख का बेजा इस्तेमाल कर आरोपियों के संरक्षण का आरोप लगाने लगे। दोनों पक्षो में कहासुनी शुरू हो गई। हालांकि पुलिस वहां मौजूद थी लिहाजा उन्हें रोकने की कोशिश भी पुलिस कर्मियों ने की लेकिन नाराज हो कर लोग पुलिस के खिलाफ अस्पताल में नारेबाजी करने लगे।
इस मामले में सजल और निखिल की शिकायत पर पुलिस ने दीपक वगैरह के खिलाफ IPC की धारा 327,294,323, 506 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दीपक वगैरह ने भी शिकायत दर्ज कराई है। घटना पर राज्यमंत्री के भाई अवनीश के करीबियों ने उसका पक्ष साफ करते हुए कहा कि वह केवल वहां उनका हाल जानने गया था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ और न ही किसी से उसकी कोई कहासुनी हुई।


Source link