A woman was teased after being invited to a friend’s birthday party | दोस्त की बर्थडे पार्टी में बुलाकर महिला को छेड़ा: विरोध करने पर लात-घुसों से की मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला – Gwalior News

[ad_1]
ग्वालियर में दोस्त की बर्थ डे पार्टी में आई महिला से युवक ने होटल में अपने साथियों के साथ मिलकर छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट कर दी। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के होटल वी-स्क्वाॅयर नई सड़क की है। किसी तरह महिला होटल से बाहर जान बचाकर भागी और थान
.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी अपने घर से फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
यह है पूरा मामला
मुरैना निवासी 36 वर्षीय महिला थाटीपुर में किराए का कमरा लेकर रहती है। उसकी दोस्ती विकास तोमर से है। दो दिन पहले विकास तोमर ने उसे बर्थ डे पाटी में बुलाया और कार लेकर उसके कमरे पर पहुंचा। कार में उसका दोस्त आकाश व एक अन्य थे। वह उसे लेकर नई सड़क स्थित होटल वी-स्क्वाॅयर पहुंचे और कमरे में खाना खाने के बाद जब वह जाने को हुई तो विकास ने उसे पकड़ लिया और आकाश ने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी उससे गलत हरकतें करने लगे। जब उसने विरोध करने का प्रयास किया तो उसकी लात-घुसों से मारपीट कर दी। किसी तरह उसने खुद को बचाया और बाहर की तरफ भागी तो आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगे। उनके चंगुल से निकलने के बाद पीड़ित महिला गिरते-पड़ते थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों को जल्द पकड़ने की कही बात
इंदरगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
Source link