दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में बम की धमकी, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

गृह मंत्रालय
नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे सुरक्षित मानेजाने वाले नॉर्थ ब्लॉक में बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गई हैं। दरअसल, नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला था। इस मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गईं। नॉर्थ ब्लॉक की तलाशी ली जा रही है।
खबर लिखे जाने तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है। ईमल मिलते पूरा प्रशासनिक अमला चौकस हो गया। पुलिस चप्पे-चप्पे की जांच में जुट गई। बता दें कि नॉर्थ ब्लॉक बेहद संवेदनशील इलाका है। यहां सुरक्षा बेहद कड़े इंतजाम होते हैं। ऐसे में बम की खबर से हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।
बता दें कि हाल में इस तरह की धमकी भरे ईमेल की घटनाएं बढ़ी हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली एनसीआर के 200 से ज्यादा स्कूलों में बम होने का धमकी भरा मेल मिला था।