कौन है निकेश अरोड़ा, जिसे मिलता है सुंदर पिचाई से भी ज्यादा पैसा? किस कंपनी में करता है काम

नई दिल्ली. दुनियाभर में देसियों का जलवा है लेकिन यूएस में यह कुछ ज्यादा देखने को मिलता है. वहां सबसे अमीर प्रवासी कम्युनिटी में से एक भारतीय एनआरआई हैं. भारतीय प्रवासी वहां मल्टीनेशनल कंपनियों के बड़े ओहदों पर बैठे हुए हैं. नतीजतन उनकी कमाई भी करोड़ों में होती है. अब तक गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अपने वेतन के लिए प्रसिद्ध थे. लेकिन अब एक और नाम प्रमुखता के साथ सामने आ रहा है. यह नाम है निकेश अरोड़ा.
उन्होंने कमाई के मामले में सुंदर पिचाई छोड़िए, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भी पछाड़ दिया है. वह भी थोड़े अंतर से नहीं, बहुत बड़े बड़े अंतर से. केवल पिचाई ही नहीं निकेश अरोड़ा ने वेतन के मामले में मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग को भी पीछे छोड़ दिया है. आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर निकेश अरोड़ा हैं कौन और उनका वेतन कितना है. आइए जानते हैं.
कौन हैं निकेश अरोड़ा?
निकेश अरोड़ा पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ हैं. वह बीएचयू आईआईटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम बीटेक स्नातक हैं. उन्होंने बॉस्टन की नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए और बॉस्टन कॉलेज से फाइनेंस में एमएस किया है. पालो ऑल्टो से जुड़ने से पहले वह गूगल और सॉफ्टबैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ ऊंचे पदों पर काम कर चुके हैं.
कितना है वेतन?
वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा प्रकाशित यूएस में सबसे ज्यादा कमाई वाले 10 सीईओ की सूची में उनका स्थान दूसरा है. अरोड़ा का वेतन 15.14 करोड़ डॉलर रहा है. इसे भारतीय करेंसी में देखें तो यह 1257 करोड़ रुपये से अधिक होता है. पहले स्थान पर ब्रॉडकॉम के सीईओ हॉक टेन हैं. उनका वेतन 16.2 करोड़ डॉलर है. सुंदर पिचाई का वेतन 88 लाख डॉलर है. वहीं, मार्क जुकरबर्ग का पारिश्रमिक 2.44 करोड़ डॉलर है. निकेश अरोड़ा इससे पहले भी चर्चा में आ चुके हैं. जब वह गूगल के साथ काम कर रहे थे तब भी उनका पैकेज 5.1 करोड़ डॉलर का था. यह 2012 की बात है. जब उन्होंने 2014 में सॉफ्टबैंक जॉइन किया तब भी वह रिकॉर्ड तोड़ पैकेज पर ही वहां पहुंचे थे. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां उनका पारिश्रमिक 13.5 करोड़ डॉलर था.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 15:42 IST
Source link