मध्यप्रदेश

Indore: Two Women Travelers From Indore Died In A Road Accident In Ludhiana, Had Gone On Char Dham Yatra. – Amar Ujala Hindi News Live


लुधियाना के सड़क हादसे में इंदौर केे दो यात्रियों की मौत।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर से दस दिन पहले चारधाम यात्रा पर निकले एक जत्थे में शामिल दो महिला यात्रियों की लुधियाना के समीप हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। महिलाएं जिस बस में सवार थी, वह सड़क किनारे खड़े एक ट्राले से टकरा गई। हादसे में इंदौर के खजराना गांव निवासी मीनाक्षी और तिल्लौर गांव की  सरोज बाला की मौत हो गई।

दोनों अपने परिवारों के साथ यात्रा में शामिल हुई थी। हादसे की खबर मिलने के बाद इंदौर से अन्य परिजन भी लुधियाना के लिए रवाना हो गए। बुधवार शाम को दोनो महिलाअेां के शव इंदौर लाए जाएंगे।

परिजनों को जब मीनाक्षी पति पंकज पटेल और सरोज बाला की की मौत की खबर मिली तो परिवार में मातम छा गया। रात को ही परिजनों की मोबाइल फोन पर मीनाक्षी से बात हुृई थी। उन्हें क्या पता था कि यह मीनाक्षी से यह उनकी आखिरी बात साबित होगी। सुबह परिजनों को दोनों की मौत की खबर मिली।  खजराना निवासी मुकेश पटेल ने बताया कि दस दिन पहले इंदौर से बस चारधाम यात्रा के लिए निकली थी। 

 वैष्णदेवी जाने वाले थे

मीनाक्षी और सरोज बाला अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ धार्मिक यात्रा पर टूरिस्ट बस से निकली थी। बस में खजराना, राऊ,कोदरिया व इंदौर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के परिवार शामिल थे। सभी पाटीदार समाज के है। केदारनाथ की यात्रा के बाद बस लुधियाना, अमृतसर होते हुए वैष्णव देवी जाने वाली थी। हादसे में जो यात्री घायल हुए है। वे भी इंदौर और आसपास के क्षेत्रों के है।  

ासपपसपमंगलवार रात को बस हरिद्वार से अमृतसर के लिए रवाना हुई थी और लुधियाना हाइवे पर यह हादसा हो गया। इस टक्कर में 15 से ज्यादा यात्री घायल भी हुए है। जिन्हें ग्रामीणों ने निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!