Scheme for installation of smart meters launched in Sehore | सीहोर में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का शुभारंभ: उपभोक्ताओं को मिलेगी बेहतर सेवाएं, पहले चरण में सरकारी विभागों में लगाए जाएंगे – Sehore News

सीहोर बिजली वितरण कंपनी ने शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना की औपचारिक शुरुआत कर दी है। बुधवार को आरएके कृषि महाविद्यालय में कंपनी के कर्मचारियों ने तीन स्मार्ट मीटर स्थापित कर इस योजना का शुभारंभ किया।
.
बिजली कंपनी के एई एनके यादव ने बताया कि इस नई प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ताओं को कई सुविधाएं मिलेंगी। उपभोक्ताओं को एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा, जिससे वे अपनी बिजली की खपत और अन्य जानकारियों को आसानी से देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी।
शहरी क्षेत्र को मिलेगी प्राथमिकता एई यादव ने जानकारी दी कि पहले चरण में सरकारी विभागों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद रहवासी क्षेत्रों में घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं के मीटर बदले जाएंगे। इस योजना के तहत पहले शहरी क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी को अभी 60 स्मार्ट मीटर प्राप्त हुए हैं, जिन्हें पहले सरकारी विभागों में स्थापित किया जाएगा। अगले तीन साल में पूरे क्षेत्र में मीटर बदलने का लक्ष्य रखा गया है।सीहोर में कुल 31 हजार 180 बिजली उपभोक्ता हैं। इस योजना के माध्यम से उन्हें बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
उपभोक्ताओं और बिजली कर्मचारियों के लिए लाभकारी इस स्मार्ट मीटर प्रणाली से उपभोक्ताओं को अपने बिजली उपयोग की जांच करने, बिजली कटौती की जानकारी प्राप्त करने और उपभोक्ता केंद्र से संपर्क करने की सुविधा मिलेगी। महाप्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि ये प्रक्रिया उपभोक्ताओं और बिजली कर्मचारियों दोनों के लिए लाभकारी होगी।
Source link