Dealing was done on WhatsApp calls | व्हाट्सएप कॉल पर होती थी देह व्यापार की डीलिंग: ट्रेन के एसी कोच में आया करती थी,आलीशान फ्लैट में रहती; हजारों कमाया करते थे ब्रोकर

जबलपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे सेक्स रैकेट गिरोह को पकड़ा है, जहां कि युवतियां उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी, और जबलपुर में आकर देह व्यापर करती थी। इनके पास ग्राहकों को फोन जैसे ही आया करता था, तो वो जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश पहुंच जाया करती थी। ये युवतियां कभी ट्रेन से, कभी कार से, तो कभी बस से आया-जाया करती थी। इन्हें उत्तर प्रदेश से तो कभी कलकत्ता से बुलाया करते थे। ये युवतियां जबलपुर में हफ्ते-दस दिन रुक कर वापस अपने घर चले जाया करती थी। ये लड़कियां जब कभी जबलपुर आती तो यहां रुककर देह व्यापार का काम करती और फिर चली जाती। ब्रोकर इनके लिए बकायदा शानदार होटल की व्यवस्था भी करते थे। इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक एक युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि वह जबलपुर में कई बड़े अधिकारियों से भी मिल चुकी है। जबलपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात को ग्वारीघाट थाना के आस्था परिसर अपार्टमेंट में मुखबिर की सूचना पर पांच युवक और चार युवतियों को गिरफ्तार किया। ये युवतियां उत्तर प्रदेश और कोलकाता की रहने वाली है जो कि देह व्यापार में लिप्त थी। इन महिलाओं को बाकायदा पहले तो व्हाट्सएप कॉल पर बुक करके पसंद किया जाता था,और फिर इन्हें जबलपुर बुलवाया जाता था। ये महिलाएं जबलपुर के शानदार होटल में एक से दो हफ्ते गुजराती और फिर वापस चली जाती। कई बार तो युवतियों को फ्लाइट से मुंह मांगे दामों पर भी बुलाया जाता था।
एक हजार से पांच हजार रुपए तक में होता था सौदा
Source link