Video of recovery surfaced | वसूली का VIDEO आया सामने: ट्रक चालकों से एन्ट्री वसूल रहे थे दो जवान, एसपी ने किए लाइन अटैच – Gwalior News

ग्वालियर में पुलिस कप्तान की लाख कोशिशों के बाद भी एन्ट्री पॉइंट पर ट्रकों से वसूली का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात पुलिस कप्तान ने एक VIDEO सामने आने के बाद तत्काल दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। लाइन अटैच किए गए दो
.
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि वर्दी पर दाग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी अनैतिक कृत्य करते पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज रात को गिरवाई थाने में पदस्थ आरक्षक मनोज धाकड़ और विकास शर्मा को लाइन अटैच किया गया है। इनके द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने के फुटेज मिले थे। इससे पहले गिरवाई थाना क्षेत्र की बेला की बावड़ी पर पुलिस व्यवस्था चेंज की है, जिससे यहां पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली ना होने पाए।
नो एंट्री में करा रहे थे एंट्री
दोनों जवान नो एंट्री में पैसे लेकर ट्रकों को अवैध रूप से सिटी में प्रवेश दिला रहे थे, इसका वीडियो कप्तान के पास पहुंचा तो दोनों को लाइन अटैच कर दिया है और उनकी विभागीय जांच शुरू कर दी है। विभागीय जांच एसडीओपी द्वारा की जा रही है।
वसूली के लिए बदनाम पॉइंट पर बना रहे वीडियो
पुलिस कप्तान का कहना है कि ऐसे प्वाइंट तय कर लिए है, जहां पर वसूली की शिकायतें आती हैं। अब उन प्वाइंट पर औचक वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है और जो भी इसमें अनैतिक कृत्य में लिप्त मिलेगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
एक माह पुराना है वीडियो
जिस वीडियो पर कप्तान ने जवानों को लाइन भेजा है, वह करीब एक माह पुराना है और इसमें दोनों जवान ट्रक चालक से रुपए लेते हुए कैद हुए है।
Source link