Defogger machines run on major intersections | प्रमुख चौराहों पर चली डिफोगर मशीन: चिलचिलाती धूप से आम नागरिकों को मिली राहत, वायु प्रदूषण होगा कम – Jabalpur News

मध्यप्रदेश में पारा इन दिनों आग उगल रहा है। जबलपुर का तापमान बीते तीन दिनों से 42 डिग्री के पार पहुंच रहा है, ऐसे में जबलपुर वासियों को राहत देने के लिए जबलपुर नगर निगम ने पहल शुरू की है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए अब जबलपुर के प्रमुख चौराहों पर डिफोगर
.
शहर में स्वच्छ वायु एवं शहर के नागरिकों को चिलचिलाती धूप से राहत प्रदान करने निगमायुक्त प्रीति यादव ने बड़े शहरों की तर्ज पर एक नई पहल शुरू की है। निगमायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि शहर में स्वच्छ वायु का वातावरण बनाने एवं भीषण गर्मी और धूप को देखते हुए इस मौसम में चिलचिलाती धूप से आम नागरिकों, राहगीरों को राहत प्रदान करने की दिशा में एक नई पहल शुरू की गई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर डिफोगर मशीन लगवाई गई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत प्रदान की जा सके।
निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशन में शहर के विभिन्न चौराहों तीन पत्ती, छोटी लाइन, सिविक सेंटर, ब्लूम चौक, मालवीय चौक, राजीव गांधी चौक, बंदरिया तिराहा, एस.बी.आई. चौक, आई.एस.बी.टी. दिनदयाल चौक आदि में लोगो को राहत प्रदान करने के लिए निगम द्वारा ख़रीदी गई डिफ़ोगर मशीन प्रतिदिन दोपहर के समय में चलायी जायेगी जिससे लोगो को इस चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिल सकेगी साथ ही शहर में स्वच्छ वायु का उत्तम लाभ मिलेगा।
Source link