IPL 2024 Qualifier 1: रनों का पहाड़ खड़ा करने वाली SRH नहीं खेल पाई पूरे ओवर, KKR ने खत्म किया खेल

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में बड़े-बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम क्वालिफायर-1 में अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. जिस टीम के नाम टूर्नामेंट में 287 और 277 जैसे स्कोर दर्ज हैं, वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ महज 159 रन बनाकर ढेर हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद का यूं बुरा हाल करने में सबसे आगे रहे मिचेल स्टार्क. आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के 3 बैटर्स को पावरप्ले के भीतर ही आउट किया और इन झटकों से वह अंत तक नहीं उबर सकी.
आईपीएल 2024 का पहला क्वालिफायर कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही ओवर से मिचेल स्टार्क के रौद्र रूप का सामना करना पड़ा. मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में खतरनाक बैटर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद पावरप्ले खत्म होने से पहले ही नीतीश रेड्डी और शाहबाज अहमद को भी चलता कर दिया. इस बीच वैभव अरोड़ा ने अभिषेक शर्मा को चलता किया. नतीजा यह रहा कि पावरप्ले के भीतर ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट गंवा दिए.
राहुल त्रिपाठी का पलटवार
स्टार्क और केकेआर के गेंदबाजों ने जब कहर बरपा रखा था तब एसआरएच के राहुल त्रिपाठी ने पलटवार किया. उन्होंने गेंदबाजों के दबदबे के बीच 35 गेंद पर 55 रन की खूबसूरत पारी खेली. उन्हें हेनरिक क्लासेन (21 गेंद पर 32 रन) का भी अच्छा साथ मिला. वरुण चक्रवर्ती ने जब क्लासेन को आउट कर यह जोड़ी तोड़ी, तब तक एसआरएच 101 के स्कोर तक पहुंच चुकी थी.
त्रिपाठी हुए गफलत का शिकार
राहुल त्रिपाठी ने क्लासेन के आउट होने के बाद अब्दुल समद के साथ पारी आगे बढ़ाई. दोनों टीम का स्केर 115 रन तक ले गए. तभी एक गफलत हो गई, जो सनराइजर्स हैदराबाद पर बहुत भारी पड़ी. इस गफलत का शिकार राहुल त्रिपाठी हुए, जिन्हें रनआउट होकर पैवेलियन लौटना पड़ा. राहुल के आउट होने के बाद बाकी बैटर भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 19.3 ओवर में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
Tags: IPL 2024, IPL Playoff, Kolkata Knight Riders, Mitchell Starc, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 21:23 IST
Source link