मध्यप्रदेश
Khilchipur MLA’s grandson committed suicide in Indore | खिलचीपुर विधायक के पोते ने इंदौर में किया सुसाइड: शहर के लॉ कॉलेज से कर रहा था LLB, सुसाइड का कारण अभी अज्ञात – rajgarh (MP) News

खिलचीपुर के भाजपा विधायक के पोते ने सोमवार की देर रात को इंदौर में सुसाइड कर लिया।पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया है। मृतक का नाम विजय (19) पुत्र बापूलाल दांगी है। विजय खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी का पोता था।
.
सुसाइड के पीछे का कारण अभी अज्ञात है। विजय इंदौर के गांधी नगर में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही विधायक के रिश्तेदार और करीबी इंदौर पहुंच गए है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जिसके बाद शव इंदौर से राजगढ़ जिले के जीरापुर तहसील के पैतृक गांव काशीखेड़ी गांव पहुंचेगा। जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Source link