मध्यप्रदेश
Two youths died after being crushed by a trolley in Mundi | मूंदी में ट्राले ने दो युवकों को रौंदा, मौत: एक महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी को लेने दोस्त के साथ पुरनी आ रहा था – Khandwa News

मूंदी अस्पताल में रखें दोनों युवकों के शव।
खंडवा के मूंदी थाना क्षेत्र में देर रात हुए हादसे में दो युवक की मौत हो गई। बाइक सवार दोस्तों को गोदखेड़ा जंगल में ट्राले ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मूंदी अस्पताल में शव रखें गए हैं। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।
.
दोनों की पहचान अनिल कोरकू और ओमप्रकाश कोरकू निवासी पोखरखुर्द (सतवास) के रूप में हुई है। इनमें से ओमप्रकाश की शादी एक महीने पहले ही पुरनी गांव में हुई थी। वह अपनी पत्नी को लेने बाइक से पुरनी आ रहा था। साथ में उसके दोस्त अनिल को भी रख लिया। रास्ते में गोंदखेड़ा के जंगल में सामने से आ रहे से ट्राले से टक्कर मार दी। मूंदी पुलिस के मुताबिक, मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।
Source link