6 accused arrested for firing on BJP leader in Tikamgarh | टीकमगढ़ में भाजपा नेता पर फायरिंग के 6 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने नगर में निकाला जुलूस, 2 दिन पहले हुई थी घटना – Tikamgarh News

बीजेपी नेता पर फायरिंग के 6 आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला गया
टीकमगढ़ जिले के नगर परिषद में भाजपा नेता के घर गोली चलाने के मामले में सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल सिंह ठाकुर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज
.
जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने कहा- मुनेंद्र सिंह सेंगर (32) निवासी लिधौरा ने 25 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि जब वह अपने घर के सामने बैठे थे। इसी वक्त राहुल ठाकुर, शैलेंद्र यादव सहित अन्य 6 लोग मोटर साइकिल से आए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
उन्होंने बताया कि एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। आज थाना प्रभारी जीएस वाजपेई सहित पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बीजेपी नेता पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1.राहुल पिता हुकम सिंह ठाकुर निवासी लिधौरा
2.शैलेंद्र पिता हरनारायण यादव निवासी जेवर
3.रतिराम पिता बीरन घोष निवासी रामनगर
4.संजय उर्फ संजीव पिता पूरनलाल अहिरवार निवासी ढोंगा थाना देहात
5.आकाश पिता सोने सिंह घोष निवासी बर्माडांग
6.पवन पिता जगजीवन अहिरवार निवासी सेंगुआ थाना पृथ्वीपुर

पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर शहर में जुलूस भी निकाला।
अवैध कट्टा और बाइक बरामद
लिधौरा थाना प्रभारी जीएस वाजपेई ने बताया कि आरोपी राहुल सिंह ठाकुर के कब्जे से अवैध कट्टा और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त की गई। उन्होंने बताया कि साइबर सेल की मदद से 48 घंटे के अंदर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला गया। इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
Source link