अजब गजब

Jaipur unique gift gallery, where crowds of people gather

अंकित राजपूत/जयपुर. जयपुर के लोग अपने हुनर के लिए जाने जाते हैं. अब वह अपने हुनर के साथ नए-नए स्टार्टअप में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां के युवाओं से लेकर महिलाओं ने कॉरपोरेट सेक्टर में लाखों के पैकेज को छोड़कर अपना स्टार्टअप शुरू किया है. ऐसे ही जयपुर की आरती भटनागर हैं जिन्होंने कई साल कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब की और फिर गिफ्टोलॉजी नाम से अपना स्टार्टअप शुरू किया. जयपुर के सी स्कीम के कृष्णा मार्ग पर उन्होंने एक खडंर भवन को एक खूबसूरत गिफ्ट गैलरी में बदल दिया, जहां पर सभी प्रकार के गिफ्ट मिलते हैं और लोगों की खूब भीड़ उमड़ती हैं. गिफ्टोलॉजी का दूसरा नाम अटरम-शटरम भी हैं जहां लोग हर प्रकार के गिफ्ट खरीद सकते हैं.

आपको बता दें कि गिफ्ट लॉजी गैलरी को चलाने वाली आरती भटनागर ने कई साल तक कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब की और फिर उन्होंने इस स्टार्टअप की शुरुआत की. गिफ्टोलॉजी गैलरी की शुरुआत 2022 में हुई थी, इसके शुरू करने का उद्देश्य यही था कि लोगों को हर खुशी के अवसर गिफ्ट खरीदने के लिए अलग-अलग जगहों पर न जाना पड़े, इसलिए गिफ्टोलॉजी की शुरुआत की गई. आरती भटनागर बताती हैं कि हमारे यहां लोगों के लिए यूनिक गिफ्ट और बेहद सुंदर हैंडमेड आइटम मिलते हैं, आरती भटनागर गिफ्ट लॉजी गैलरी की मदद से घरों में हैंडमेड प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली महिलाओं के लिए भी एक प्लेटफार्म हैं इसलिए गैलरी में उन्हें भी विशेष रूप से डिस्प्ले किया गया हैं.

यह भी पढ़ें- पहले प्यार फिर शादी बाद में बने बिजनेस पार्टनर, स्ट्रेस नाम से शुरू किया स्टार्टअप, आज लाखों में हो रही कमाई

हैंडमेड प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया काम
गिफ्टोलॉजी गैलरी को चलाने वाली आरती भटनागर बताती हैं कि जयपुर और गांवों में हजारों महिलाएं हैं जो हर प्रकार के हैंडमेड प्रोडक्ट्स तैयार करती हैं लेकिन उनके पास कोई प्लेटफार्म या विशेष मार्केट नहीं होता इसलिए उनके सामान विलुप्त हो जाते हैं इसलिए ऐसी महिलाओं और युवाओं के लिए गिफ्टोलॉजी एक प्लेटफार्म हैं जहां वह अपने हैंडमेड प्रोडक्ट्स को डिस्प्ले कर सकते हैं ताकि उनके प्रोडक्ट्स की ब्रिकी हो और उन्हें भी फायदा मिले. इसलिए हाथों से तैयार सभी प्रकार की चीजें विशेष रूप से गिफ्टोलॉजी गैलरी में मौजूद हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद भी करते हैं और उन्हें खरीदते हैं इसलिए गिफ्टोलॉजी गैलरी में शादियों और त्योहार के सीजन में यहां गिफ्ट आइटम्स की सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं.

Tags: Business, Business ideas, Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!