55 की उम्र में की एवरेस्ट की इतनी ऊंची चढ़ाई, बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड, जानिए MP की ज्योति की कहानी

भोपाल: कहते हैं अगर कुछ करने की ठान लो तो उम्र की बाधा भी आपकी कामयाबी नहीं रोक सकती है. भोपाल की रहने वाली 55 वर्षीय महिला ज्योति रात्रे ने इस बात को सही कर दिखाया है. ज्योति ने 19 मई की सुबह 6:30 बजे माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई कर रिकॉर्ड दर्ज किया है. ज्योति शुरू से ही फिटनेस फ्रीक रही हैं. उन्हें पहाड़ चढ़ना भी काफी पसंद रहा है. ज्योति ने अभी तक कई ऊंची चोटियों जैसे की एलब्रस, किलिमंजारो, आइलैंड पिक और कोसियुजकों जैसी कई चोटियों की चढ़ाई की है. वह पर्वतारोही के साथ एक उद्यमी भी हैं. वह भोपाल में स्कूल यूनिफार्म का व्यवसाय चलाती हैं.
तोड़ दिया पिछला रिकॉर्ड
ज्योति रात्रे ने 55 वर्ष की उम्र में 8848.86 मीटर की चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. ज्योति ने 2018 में 53 साल की उम्र में चढ़ाई करने वाली संगीता बहल के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वह एवरेस्ट की इतनी ऊंची चोटी पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज महिला होने का खिताब हासिल किया है. ज्योति का ये तीसरा प्रयास था. इसके पहले ज्योति ने 2023 में चढ़ाई शुरू की थी. खराब मौसम के कारण उन्हें 8160 मीटर का सफर तय कर वापस आना पड़ा. इस वर्ष भी न मुमकिन को मुमकिन करती हुई रात्रे तेज हवाओं से लड़ते हुए अपने गाइड लाकपा नुरु शेरपा, मिंग नुरु शेरपा और पासंग तेनजिंग शेरपा की मदद से ऊंचाई तक पहुंची.
नहीं हारी हौसला, जारी रखा प्रयास
ज्योति के पति केके रात्रे ने बताया कि ज्योति ने पर्वतारोही बनने की यात्रा 2019 में कोविड के दौरान शुरू की थी. इस यात्रा को शुरू करने से पहले ज्योति ने अपने स्वास्थ पर ध्यान दिया. खुद को पहाड़ चढ़ने के लिए तैयार किया. ज्योति ने कोरोन के समय खुद को पहाड़ पर चढ़ने के लिए तैयार करना शुरू किया. 2023 में ज्योति ने पहली बार एवरेस्ट की चढ़ाई की थी. मौसम खराब होने के कारण उन्हे वापस आना पड़ा था. लेकिन अपना हौसला न हारते हुए ज्योति ने जनवरी 2024 में खुद को फिर से एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए तैयार किया.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 16:49 IST
Source link