There is severe heat in Niwari | निवाड़ी में पड़ रही भीषण गर्मी: अस्पताल में अचानक बढ़ी मरीजों की संख्या, पृथ्वीपुर अस्पताल में रोजाना आ रहे 400 लोग – Niwari News

निवाड़ी जिले में पड़ रही भीषण गर्मी में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। गर्मी के चलते बुजुर्गों से लेकर बच्चे तक बीमार हो रहे है। जिले के अस्पतालाें में मरीजों की भीड़ लगने लगी है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचकर इ
.
सोमवार को पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने आए राजेन्द्र सेन ने बताया कि गर्मी के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सर्दी, जुकाम और लू लगने से वो इलाज करवाने आए है। उन्होंने अस्पताल में कूलर आदि की व्यवस्था करने की मांग की।
वहीं एक अन्य मरीज सुरेन्द्र पाल ने बताया कि उल्टी-दस्त होने के कारण वो इलाज करवाने के लिए अस्पताल आए है। उल्टी दस्त से हालात गंभीर होने के कारण उसे एक दिन के लिए भर्ती किया गया था। हालांकि अब उन्हें दवाई देकर छुट्टी कर दी गई है।
पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जीके निरंजन ने बताया कि अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त और डायरिया के मरीज तेजी से बढ़े है। भीषण गर्मी में तला-गला खाने से उल्टी दस्त की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है और इसी वजह से लोग बीमार पड़ रहे है।
सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की लम्बी कतारें लग रही है। डॉक्टरों ने बाहर के खाने पर रोक लगाने के साथ-साथ घर पर बने भोजन को ही खाने की बात कही है। इन दिनों विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए प्रतिदिन 400 से 500 मरीज आ रहे है। उन्होंने गर्मी के दिनों में सभी से घर में ही रहने की अपील की है।
Source link