An unknown vehicle hit the bike | अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर: शादी में जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत – Betul News

बैतूल के चिचोली इलाके के दो बाइक सवार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों की बाइक को रविवार रात बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों का आज घोड़
.
रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि हादसे में बाइक सवार 2 युवक सिंगर चावड़ी थाना चिचोली निवासी संतराम पन्द्रम और हरिशंकर पन्द्रम की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है की संतराम (26) और हरिशंकर(27) गहरे दोस्त थे। वे कल संतराम की छतरपुर सारणी में रहे वाली बहन की नंद की शादी में शामिल होने संतराम की बाइक से जा रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। दोनों युवक गांव में मजदूरी का काम करते थे। संतराम की दो बहने और एक भाई है। जिसमें वह तीसरे नंबर का भाई था। जबकि हरिशंकर के चार भाई और तीन बहने है। इनमें भी हरिशंकर तीसरे नंबर का था।
Source link