A drinking water stall was installed in Indore in memory of a freedom fighter | इंदौर में स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में लगाया प्याऊ: ट्रेजर टाउन रहवासी संघ ने किया मंदिर समिति पदाधिकारियों का सम्मान – Indore News

इंदौर की ट्रेजर टाउनशिप में गणेश मंदिर परिसर पर शीतल पेयजल का प्याऊ स्थापित कर भेंट किया है। डॉ.आशीष एवं डॉ.मोनिका गर्ग ने एकादशी तिथि पर स्व.रतनलाल गर्ग स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में प्याऊ भेंट किया है। इस प्याऊ का उद्घाटन टाउनशिप के रहवासियों के
.
मंदिर परिसर में किया पदाधिकारियों का सम्मान।
मंदिर समिति के अध्यक्ष राज मोरवानी ने इस कार्य के लिए गर्ग परिवार का आभार व्यक्त किया। इस उपलक्ष्य में ट्रेजर टाउन रहवासी संघ की कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ.रेणु सोनी, संचालक कमलेश ऊधानी, प्रदीप हरियानी, सतीश हरियानी, जय बत्रा, सुरेंद्र लिंजारा व टाउन के कई लोग उपस्थित हुए। इस प्याऊ से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। रहवासी संघ ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को बैच एवं माला देकर सम्मान भी किया।

प्याऊ का किया उद्घाटन।
स्वेच्छा से मंदिर सेवा में जुड़ने के लिए राज मोरवानी, अल्पना सुराली, सुरेश साधवानी, पल्लवी आचार्य, अनीता राठौर, रितु उधानी, अंशु सोम ने आभार व्यक्त करते हुए आशा की है कि इन सभी के अथक प्रयासों से मंदिर प्रांगण सुंदर स्वरूप लेगा।
Source link