Don’t stop, exams start today | रुक जाना नहीं की परीक्षाएं आज से: रीवा में 7 हजार 46 विद्यार्थी हो रहे शामिल ; मऊगंज के 2 हजार एक सौ दो छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा – Rewa News

सोमवार से मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड रुक जाना नहीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। रीवा में 10वीं के 3650 और 12वीं के 3396 छात्र परीक्षा देने वाले हैं। वहीं मऊगंज में 10वीं के 1166 और 12वीं के 936 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जानकारी के
.
रीवा और मऊगंज में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्र
माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने अप्रैल में 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। मार्च में हुई परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों ने रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस परीक्षा के माध्यम से अनुत्तीर्ण छात्रों को सफलता प्राप्त करने का दूसरा मौका मिला है। रीवा और मऊगंज जिले में 13 परीक्षा केंद्र में ये छात्र परीक्षा देंगे। जहां रीवा में 10 और मऊगंज में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
10वीं की परीक्षा दोपहर 2 से 5 तक
10वीं की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। 21 मई को विज्ञान, 22 मई को हिंदी, 24 मई को अंग्रेजी, 25 मई को गणित, 27 को अर्थशास्त्र, 28 को सामाजिक विज्ञान, 29 मई को व्यावसायिक अध्ययन, 30 मई को गृहविज्ञान, 31 को मराठी, 1 जून को संस्कृत और 6 जून को उर्दू विषय की परीक्षाएं हैं।
12वीं की परीक्षा सुबह 8 से 11 तक
12वीं की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक होगी। 21 मई को गणित,संस्कृत, 22 को अंग्रेज़ी, 24 को भौतिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान, 25 मई को उद्यमिता रोजगार कौशल, 27 मई को रसायन विज्ञान, 28 मई को अर्थशास्त्र, 29 मई को जीव विज्ञान, लेखांकन, 30 मई को व्यावसायिक अध्ययन, 31 मई को भूगोल, 1 जून को इतिहास, 6 जून को गृह विज्ञान और 7 जून को कटिंग टेलरिंग एंड ड्रेस मटेरियल, कम्प्यूटर की परीक्षाएं होंगी।
Source link