मध्यप्रदेश

The murderer’s lover bought the bag a day before the murder | शादीशुदा है शीतल की हत्या का आरोपी दोस्त: बॉडी जल्दी डी-कंपोज न हो, इसलिए चेकआउट से कुछ देर पहले ही घोटा था गला – Bhopal News

भोपाल की शीतल की 15 मई को मनाली में हत्या कर दी गई।

हिमाचल प्रदेश के मनाली में 15 मई को हुए भोपाल की युवती के मर्डर मामले में पुलिस की उसके फ्रेंड से पूछताछ जारी है। आरोपी विनोद की आज रिमांड खत्म हो रही है। इससे पहले रविवार को पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शीतल का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

.

फरारी के प्रयास में भागते समय आरोपी ने मोबाइल फोन को मनाली के ही जंगल में झाड़ियों में फेंक दिया था।

विनोद ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले ही उसने मनाली से तीन फीट का बैग खरीदा था, तभी उसने मन बना लिया था कि चेकआउट से कुछ समय पहले शीतल की हत्या करना है।

विनोद ठाकुर ने पुलिस को बताया कि चेकआउट से कुछ समय पहले हत्या करने का इरादा उसने इसलिए बनाया था कि शव बैग में आसानी से भरा जा सके। ज्यादा पुराना शव अकड़ सकता था। उसके डी-कंपोज होने के चांस भी ज्यादा रहते हैं।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मनाली के एक मार्केट में बैग की दुकान चलाने वाले उस व्यापारी से भी तस्दीक की, जिससे उसने बैग खरीदा था। इसी के साथ आरोपी की निशानदेही पर शीतल का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। जहां उसने मोबाइल को फेंका था, वह घटनास्थल से करीब आधा किलो मीटर दूर है।

विनोद ने शीतल की इसी होटल में हत्या की थी।

पुलिस ने घटना का री-क्रिएशन कराया

रविवार को पुलिस ने आरोपी से घटना का री-क्रिएशन कराया है। गोंपा रोड स्थित होटल के कमरा नंबर 302 में पुलिस उसे लेकर पहुंची थी। वहां उसने बताया कि 15 मई की सुबह उसका शीतल से झगड़ा हुआ। शीतल उसके साथ ही रहने की जिद कर रही थी। उसने शीतल की गला घोटकर हत्या की और तत्काल लाश को 3 फीट के बैग में फोल्ड कर भर दिया। चेकआउट के समय वह बैग को घसीटकर सीढ़ियों से नीचे लाया था। जहां स्टाफ के एक युवक ने उससे बैग कार तक छोड़ने के संबंध में पूछा। तब उसने बैग युवक को दिया। अधिक भारी बैग के संबंध में युवक ने उससे पूछताछ की तो वह भाग निकला। भागते समय ही उसने मोबाइल को तोड़कर झाड़ियों में फेंक दिया था।

पहले ही शादीशुदा है विनोद

आरोपी विनोद ठाकुर पलवल के असावटी मोड़ का रहने वाला है और बताया जा रहा है कि वह शादीशुदा है। साथ ही उसका ढाई साल का बेटा भी है। विनोद झगड़ालू स्वभाव का है। उसका परिवार एक दशक पहले अपने गांव यूपी के मथुरा के शेरगढ़ से पलवल शिफ्ट हुआ था। उसके पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार में भी उसकी बनती नहीं है। पत्नी ने आए दिन के विवाद के चलते उसे छोड़ दिया था। वो बेटे के साथ अलग रह रही है।

इसी ट्रॉली बैग में विनोद युवती का शव ले जा रहा था।

इसी ट्रॉली बैग में विनोद युवती का शव ले जा रहा था।

भाभी का मोबाइल लेकर गई थी शीतल

भोपाल के अजय नगर में रहने वाली 23 वर्षीय शीतल कौशल अपने माता-पिता के साथ रहती थी। उसका बड़ा भाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बगल वाले मकान में रहता है। युवती के पिता ऑटो चलाते हैं। जबकि मां बंगलों में काम करती है। बड़ा भाई ओला ड्राइवर है, उसकी पत्नी के पास सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल था, जिसमें जियो की दो सिम लगी हुई थीं। बीती पांच मई को युवती यह फोन लेकर घर से गायब हो गई थी। भाई ने उसी दिन थाने जाकर बहन द्वारा मोबाइल फोन लेकर जाने, दोनों सिमों को बंद कराने और दूसरी सिम जारी करवाने के लिए आवेदन दिया था।

DSP बोले- मनाली से ही खरीदा था बैग

मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि विनोद ने मनाली से ही तीन फीट का बैग खरीदा था। जहां से बैग खरीदा गया वहां तस्दीक करा ली गई है। इसी के साथ शीतल के मोबाइल फोन को भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने गला घोंटकर हत्या करने की बात बताई है। पीएम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।

शीतल के मर्डर से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें…

1. शादी का दबाव बना रही थी इसीलिए मार डाला

भोपाल की शीतल शादी का दबाव बना रही थी इसीलिए बॉयफ्रेंड विनोद ने उसे मार डाला। पुलिस पूछताछ में उसने कहा, ‘मैं और शीतल 3 साल से रिलेशन में थे। अब वह शादी के लिए दबाव डालने लगी थी। साथ रहने का कहती थी। मैं इनकार करता तो पुलिस में शिकायत करने की धमकी देती थी। मैं परेशान रहने लगा था।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. ट्रॉली बैग में लाश भरकर ले जा रहा था आरोपी

भोपाल की युवती की हिमाचल प्रदेश के मनाली में हत्या कर दी गई। आरोपी शव को ट्रॉली बैग में डालकर होटल से ले जाने की कोशिश कर रहा था। होटल स्टाफ को शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ की तो वह बैग छोड़कर भाग गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. दोस्त के साथ पहले भी मनाली गई थी युवती

हिमाचल प्रदेश के मनाली में 15 मई को हुए भोपाल की युवती के मर्डर मामले में पुलिस उसके फ्रेंड से पूछताछ कर रही है। वहीं, परिजन युवती का शव एंबुलेंस से लेकर शनिवार दोपहर शाहपुरा स्थित राजीव नगर पहुंचे। जहां से शव को अंतिम संस्कार के लिए भदभदा विश्राम घाट ले जाया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!