The body of a Ratlam youth was found in Jhabua district | रतलाम के युवक का शव झाबुआ जिले में मिला: शव लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे परिजन, जताई हत्या की आशंका – Ratlam News

रतलाम कलेक्टोरेट में एंबुलेंस में रखा शव।
रतलाम जिले के झर गांव के 20 साल के युवक का शव शुक्रवार रात को झाबुआ जिले के थांदला के एक गांव में खेत में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए झाबुआ पुलिस पर विश्वास नहीं कर रविवार दोपहर शव लेकर रतलाम कलेक्टोरेट पहुंच गए। दौबारा पीएम की मांग की।
.
रतलाम कलेक्टोरेट में परिजनों को समझाते सीएसपी अभिनव वारंगे।
दरअसल जिले के बिलपांक थाने के अंतर्गत झर गांव के युवराज पिता कैलाश नारायण सिंह सोनगरा का शव 17 जुलाई की रात झाबुआ जिले के थांदला के रुंडीपाड़ा गांव में मिला था। शनिवार सुबह परिजनों को पुलिस से सूचना मिली। परिजन थांदला पहुंचे और शनिवार को शव का पीएम कराकर रात में रतलाम पहुंचे। शव को मेडिकल कॉलेज में फ्रीजर में रखवाया। रविवार दोपहर परिजन शव को एंबुलेंस में लेकर रतलाम कलेक्टोरेट पहुंच गए। शव लेकर कलेक्टोरेट पहुंचने की जानकारी मिलने पर डिप्टी कलेक्टर अनिल भाना, सीएसपी अभिनव वारंगे, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर व पुलिस बल पहुंचा। परिजनों के साथ करणी सेना परिवार के प्रदेश संयोजक यादवेंद्रसिंह, एनएसयूआई नेता मानवेंद्रसिंह (लुनेरा) आदि बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

मृतक .युवराजसिंह।
परिजनों का कहना था कि हमें झाबुआ पुलिस पर विश्वास नहीं है। वहां के डॉक्टर कार्डियेक अटैक बता रहे है। जबकि शरीर पर चोटों के निशान है। रतलाम में पीएम किया जाए। तब अधिकारियों ने समझाया कि एक बार पीएम होने के बाद दौबारा पीएम नहीं होता है। मामला भी रतलाम का नहीं है। सीएसपी वारंगे ने झाबुआ पुलिस से बात कर परिजनों के बयान लेने के लिए कहा है। अधिकारियों ने समझाया कि ऐसा कानून व नियम में भी नहीं है। डबल पीएम किया जाए।
मृतक के भाई कनिष्क का कहना था कि मेरे भाई का मर्डर हुआ है। वहां पर एक लड़की ने बुलाया था। झाबुआ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। शरीर पर चोट के निशान है। डॉक्टर का कहना है कि अटेक से मौत हुई है तो खेत के अंदर से शव कैसे मिला। बाइक भी 1500 फीट दूर मिली है। गांव की एक लड़की है जो कि थांदला के एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां रह रही है। उसी ने भाई को शुक्रवार को फोन कर बुलाया था। वह बाइक से वहां गया था। इसके पहले 9 मई को युवती गांव से कहीं चली गई थी तो उसके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसमें भाई के खिलाफ 151 धारा लगाई थी। बिलपांक पुलिस ने भी बयान दर्ज करने भाई को बुलाया था।
सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया बिलपांक क्षेत्र के रहवासी बॉडी लेकर आए थे। घटनाक्रम झाबुआ जिले से संबंधित है। उन्हें समझाया है कि कार्रवाई वहीं से होगी। समझाईश के बाद बॉडी लेकर वह रवाना हो गए।
Source link