मध्यप्रदेश

Betul’s daughter got bronze medal at national level | बैतूल की बेटी को राष्ट्रीय स्तर पर मिला कांस्य पदक: देशभर के शीर्ष 10 कॉस्ट्यूम डिजाइनरों में अपनी जगह बनाई – Betul News

बैतूल की मिताली दियावार ने कॉस्ट्यूम डिजाइन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीता है। नई दिल्ली के यशोभूमि एक्सपो में आयोजित एक समारोह में मिताली को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। मिताली ने देशभर के शीर्ष 10 कॉस्ट्यूम डिजाइनरों में अ

.

इस प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने वाले दो प्रतिभागियों को फ्रांस में सितंबर में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। यह उनके करियर के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है और उन्हें वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

बता दें कि मिताली फैशन डिजाइन की छात्रा है, वह इंडिया के बड़े-बड़े फैशन शो गोवा, दिल्ली व लखनऊ में भी अपना हुनर दिखा चुकी है। मिताली का चयन ऑनलाइन ट्रेंड सेकेंड फेस में हुआ। जहां उन्होंने अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया।

मिताली की क्रिएटिविटी

मिताली की मां, मनीषा दियावार, ने बताया कि मिताली बचपन से ही बहुत क्रिएटिव रही है। छोटी उम्र से ही उसे डिजाइनिंग में रुचि थी। मिताली हमेशा से नई चीजें बनाने और अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने में दिलचस्पी रखती थी। उसकी इसी क्रिएटिविटी ने उसे आज इस मुकाम तक पहुंचाया है।

अपना हुनर दिखाने का प्लेटफार्म है इंडिया स्किल

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के तत्वाधान में द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा पांच दिवसीय इंडिया स्किल प्रतियोगिता की विगत बुधवार को शुरुआत हुई।

उल्लेखनीय है कि इंडिया स्किल एक प्लेटफार्म है जहां पर अपना हुनर दिखा सकते हैं। लोगों को इंडिया स्किल प्रतियोगिता के बारे में जैसे जैसे जानकारी हो रही है वे इसमें हिस्सा ले रहे हैं। पहले कोविड में 26 राज्यों ने इसमें हिस्सा लिया था लेकिन अब 32 राज्यों के प्रतिभागी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। इंडिया स्किल किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना उसे जीतने का पहला कदम है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!