A car loaded with Kumbh pilgrims collided with a parked trailer | कुंभ यात्रियों की कार ट्रेलर से टकराई, 3 की मौत: 5 घायल, रीवा के मनगवां के पास हुआ हादसा – Rewa News

रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र के मढ़ी के समीप पूर्वांचल ढाबा के पास सोमवार रात 10 बजे एक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में एक तेज रफ्तार कार जा घुसी, जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
जानकारी के अनुसार, भोपाल पासिंग कार में सवार सभी लोग कुंभ मेले से लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी लग गई, जिससे वह कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार (MP042690) पीछे से खड़े ट्रेलर में जा घुसी।
हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, 5 घायल।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान करने में जुटी पुलिस
मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान की जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराना पुलिस की प्राथमिकता है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Source link