Bichhiya police revealed the theft | बिछिया पुलिस ने किया चोरी का खुलासा: 2 आरोपी गिरफ्तार, 84 हजार कीमत के 19 मोबाइल बरामद – Mandla News

जिले की बिछिया पुलिस ने मार्च के महीने में ग्राम घुटास की मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 84 हजार रुपये कीमत के नए पुराने 19 मोबाइल बरामद हुए है।
.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम उदित भाषंत (21) पिता आनंदी भाषंत निवासी ग्राम रमतिला थाना मवई और अमन महंत (23) पिता देवेन्द्रदास महंत निवासी ग्राम घुटास थाना बिछिया बताए गए हैं।
बिछिया पुलिस ने बताया है कि ग्राम धनगांव निवासी ब्रजेश उइके ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 26 मार्च की रात उसकी दुकान नमामी कम्प्यूटर ग्राम घुटास से चोरों ने दुकान में रखे नए-पुराने मोबाइल चोरी कर लिए हैं।
दुकान के संचालक की इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की थी। इस दौरान पुलिस ने सायबर सेल से मिले सुराग और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी हुए 19 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुए हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी और मोबाइल रिकवरी में निरीक्षक धमेंद्र धुर्वे, उपनिरीक्षक जगदीश कुमार पन्द्रो, आरक्षक रजनीकांत, संजय कटरे, धनेश, महेंद्र रहंगडाले, नवीन थाना बिछिया सायबर सेल मंडला टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Source link