Gandhi’s killer Godse is worshipped in Gwalior | ग्वालियर में गांधी के हत्यारे गोड़से की पूजा: हिंदू महासभा ने 114 वीं जयंती पर पुष्प अपिर्त कर उतारी आरती – Gwalior News

गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड़से की पूजा करते हिंदू महासभा के सदस्य
ग्वालियर में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मनाई गई। नाथूराम की 114 वीं जयंती पर हिंदू महासभा द्वारा एक कार्यक्रम रविवार को किया गया। हिन्दू महासभा के दौलतगंज स्थित दफ्तर में उनकी आरती उतारकर पुष्पांजलि दी गई। हिंदू महासभा
.
कार्यक्रम में देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया। नाथूराम गोडसे के समर्थन में नारेबाजी की गई। हिन्दू महासभा ने की ग्वालियर जिला प्रशासन से मांग कि है की शहर में नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाई जाए। हिन्दू महासभा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या को उचित ठहराया। कार्यक्रम में धर्म के आधार पर देश को बांटने का आरोप लगाया गया।
अखिल भारत हिन्दू महासभा जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया कि रविवार 19 मई को नाथूराम गोडसे की जयंती है जो हिंदू महासभा के कार्यालय में मनाई गई है। नाथूराम गोडसे की जयंती पर अखंड भारत बनाने का संकल्प लेते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर आरती उतारी गई है। जो नाथूराम गोडसे का एक सपना था
नाथूराम गोडसे ने धर्म के आधार पर जो देश विभाजन मोहन चंद करमचंद गांधी जी ने किया था। उसका प्रतिकार लेने के लिए उनकी हत्या नाथूराम गोडसे द्वारा की गई थी, हिंदू महासभा सरकार से यह मांग करती है कि नाथूराम गोडसे की मूर्ति ग्वालियर में लगाई जाए इसके लिए कलेक्टर को हमने पहले आवेदन भी दिया था।
Source link