7th day of Shramner camp at Trisharan Buddha Vihar Bhopal | त्रिशरण बुद्ध विहार भोपाल में श्रामणेर शिविर का 7वां दिन: उपासक संघ ने भिक्षु संघ और श्रामनेर संघ को दिया भोजन दान – Bhopal News

बौद्ध समाज शिक्षा जनकल्याण समिति भोपाल के तत्वावधान में त्रिशरण बुद्ध विहार नम्रता नगर कोलार रोड भोपाल में बुद्ध पूर्णिमा (त्रिगुन पावन पूर्णिमा) के उपलक्ष्य में दस दिवसीय ‘श्रामनेर प्रवज्जा संस्कार शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को शिविर का
.
सातवें दिन प्रात: 4 बजे उठकर भिक्षु संघ और श्रामनेर संघ ने ध्यान साधना एवं बुद्ध वंदना की। प्रवज्जा संस्कार भदंत सुगतपाल महाथेरो के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शाम 4 से 5 बजे तक पुनः विहार में ध्यान साधना देशना के माध्यम से धम्म श्रवण किया जाएगा।

ज्ञात हो कि इस धम्म शिविर का समापन बुद्ध पूर्णिमा (23 मई) को भदंत प्रज्ञाशील महाथेरो (बुद्ध गया) बिहार एवं भंते सुगतपाल महाथेरो की उपस्थिति में होगा। बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर 22 मई को शाम 7 बजे विश्व शांति के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा।
Source link