CM Dr. Mohan Yadav reached Gotegaon in Narsinghpur | नरसिंहपुर के गोटेगांव पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव: कैबिनेट मंत्री के भतीजे मोनू पटेल की पुण्यतिथि पर आयोजित भागवत कथा में हुए शामिल – Narsinghpur News

[ad_1]
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव रविवार को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव पहुंचे। जहां उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे और पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह के बेटे मणिनागेंद्र पटेल की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित होकर पुष्पां
.
गोटेगांव के किसानी मोहल्ले में स्व. मणिनागेंद्र सिंह की स्मृति में चल रही श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मोनू पटेल ने बड़े ही कम समय में अपने पुरुषार्थ से समाज में एक अलग जगह बनाई थी।
अन्याय के खिलाफ लड़ने का जो उनका स्वभाव था वह अभी भी याद किया जाता है। गरीबों के लिए मदद करना सहयोग करना यह सब परमात्मा की लीला है।
इस मौके पर गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश, तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, राजू राजपूत, दीपक सोनी, राहुल खेमरिया, सीताराम रज़क सहित अनेक नेता और क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।

Source link