The body of an 85-year-old man was found in a field in Rewa | रीवा में खेत में मिला 85 वर्षीय व्यक्ति का शव: परिजनों ने हत्या की आशंका जताई – Rewa News

रीवा के जवा थाना अंतर्गत ग्राम गाड़ा में एक 85 वर्षीय व्यक्ति का शव खेत में पड़ा मिला है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक के शव पर चोट के निशान पाए गए हैं। परिजनों ने पूरे मामले में जमीनी विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई है।
.
परिजनों के मुताबिक कछियान टोला निवासी शिवनाथ मांझी शनिवार को घर से खेत जाने के लिए निकले थे। कुछ ही घंटों बाद सूचना मिली की उनका शव खेत में पड़ा है। ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद तत्काल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं मामले में परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को विवेचना में लिया है। जहां जांच के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि बुजुर्ग की मौत किन परिस्थितियों में हुई है।
Source link