चेन्नई में प्रधानमंत्री मोदी ने किया भव्य रोड शो; राजनीतिक घमासान के बीच स्टालिन के साथ दिखी गर्मजोशी

चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को चेन्नई (Chennai) पहुंचे जहां उन्होंने करोड़ो रुपये की परियोजनाओं के शिलन्यास के साथ ही साथ एक रोड शो भी किया. इस रोड शो में पीएम मोदी के स्वागत के लिए सैकड़ों लोग जमा हुए. चेन्नई की सड़कों के किनारे लोग भाजपा का झंडा लिए खड़े दिखे. साथ ही जगह जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को चेन्नई में नागर विमानन एवं रेलवे क्षेत्र में कई नयी परियोजनाओं की शुरुआत की. इसके अलावा, वह कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया.
पीएम मोदी ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1,260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन किया. एकीकृत भवन को खास तौर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस नए एकीकृत टर्मिनल भवन से हवाई अड्डे की यात्री सेवा क्षमता 2.3 करोड़ यात्री प्रति वर्ष से बढ़कर तीन करोड़ यात्री की हो जाएगी. नया टर्मिनल स्थानीय तमिल संस्कृति का एक आकर्षक प्रतिबिंब है, जिसमें कोलम (रंगोली), साड़ी, मंदिर और अन्य तत्व शामिल हैं जो प्राकृतिक परिवेश को उजागर करते हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi held a roadshow earlier today in Chennai, Tamil Nadu. pic.twitter.com/x40JovyTpB
— ANI (@ANI) April 8, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : April 08, 2023, 22:23 IST