The temple guard beat up a brother and a sister | मंदिर के चौकीदार ने भाई-बहन को पीटा: पेड़ से आम तोड़ने से नाराज था, शिकायत करने पहुंची मां को हंसिया फेंककर मारा – Damoh News

दमोह जिले के बटियागढ़ थाना के फुटेराकलां गांव में शुक्रवार शाम पेड़ से आम तोड़ने पर मंदिर के चौकीदार ने भाई, बहन पर डंडे और हंसिया से हमला कर दिया। दोनों को इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र लाया गया और पुलिस को जानकारी दी गई। बहन के मुंह में चोट लगी है। इस
.
घायल भावना खंगार ने बताया की शुक्रवार शाम उसका छोटा भाई भगवान दास चंडी माता मंदिर में लगे आम के पेड़ से 2 आम तोड़कर ला रहा था। इससे नाराज होकर चंडी माता मंदिर में काम करने वाले चौकीदार बलराम सिंह लोधी ने मेरे भाई भगवान दास को गंदी गालियां दी और मारपीट कर दी।
जब मैं और मेरी मां उलाहना देने पहुंचे तो आरोपी ने मेरे चेहरे पर हंसिया मार दिया। जिससे होंठ के ऊपर गहरा घाव हो गया। हम दोनों घायल भाई, बहन को देख मेरी मां दीपारानी व पड़ोसी मायारानी कुर्मी ने बीच बचाव कर आरोपी से बचाया। इसके बाद आरोपी भाग गया।
हालांकि, जाते समय वो कह रहा था कि दोबारा आम तोड़ने आओगे तो जान से मार देंगे। परिजन घायल भाई व बहन को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे। जहां आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 323, 324, 506 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Source link