देश/विदेश

‘घर के अंदर ही रहें…’ किर्गिस्तान में मचा दंगा, दूतावास ने भारतीय छात्रों को किया अलर्ट

नई दिल्ली. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में इन दिनों खूब दंगा हो रहा है. यहां स्थानीय लोगों की कुछ विदेशियों से झड़प हो गई, जिसने देखते ही देखते दंगे की शक्ल ले ली. इस झड़प को देखते हुए भारत ने वहां रह रहे सभी भारतीय छात्रों को अपने घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है. किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की संख्या लगभग 15,000 है. हालांकि अभी यह पता नहीं है कि इनमें से कितने लोग बिश्केक में हैं.

मध्य एशिया के देश किर्गिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा कि वह भारतीय छात्रों के संपर्क में है और हालात अब ‘शांत’ है. हालांकि फिर भी भारतीय मिशन ने एहतियात के तौर पर शहर में रह रहे भारतीय छात्रों को घर के अंदर रहने की एडवायजरी जारी की है.

यह भी पढ़ें- ‘स्वाति मालीवाल घर में घुसीं और फिर…’ CM केजरीवाल के खासमखास PA बिभव कुमार ने बताई अपने तरफ की ‘सच्चाई’

किर्गिज़ गणराज्य में भारतीय मिशन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. हालात फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें. हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है.’

इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय छात्रों को भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में रहने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बिश्केक में भारतीय छात्रों पर नजर रखी जा रही है. अब स्थिति शांत बताई जा रही है. मैं छात्रों को दूतावास के नियमित संपर्क में रहने की सलाह देता हूं.’

यह भी पढ़ें- ‘हाथ पकड़ा, खींचा…’ स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, सीएम केजरीवाल के घर के बाहर ऐसा दिखा हाल

भारतीय दूतावास ने कहा, ‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें.’

उधर ‘द टाइम्स ऑफ सेंट्रल एशिया’ अखबार की खबर के अनुसार, किर्गिस्तान की राजधानी के एक हिस्से में स्थानीय और विदेशी लोगों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद वहां गुस्साई भीड़ जमा हो गई. इस कारण रात भर पुलिस को तैनात रखा गया था. इसमें कहा गया है कि यह घटना किर्गिस्तान में दक्षिण एशिया के कई प्रवासियों की मौजूदगी पर तनाव को दिखाती है. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: India news, World news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!