मध्यप्रदेश

Bhopal Today-18 May, all the information you need | भोपाल टुडे-18 मई, आपके काम की हर जानकारी: 35 इलाकों में 4 से 5 घंटे बिजली कटौती; म्यूजियम में होगी प्रतियोगिता – Bhopal News


इन इलाकों में बिजली कटौती

  • सुबह 6 से 10 बजे तक ओम नगर, हलालपुर बस स्टैंड एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक अंसल ग्रीन, जानकी रेसीडेंसी, गेहूंखेड़ा, फाइन एवेन्यू, तहसील कार्यालय, तुलसी नगर, वल्लभ नगर, सौम्या विहार, रीगल नेस्ट, रीगल टाउन, सुरभि लाइफ, बिजली कॉलोनी, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर, अमृतपुरी, निर्मल नगर, समद्धी कॉलोनी, वंदना नगर, मधुवन हाइट्स, जेपी नगर, रिसालदार कॉलोनी, छोला नाका एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक श्याम नगर, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, कोलार कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।

नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक वन-वे

  • भोपाल में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के चलते 12 जून तक नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक रूट को वन-वे किया गया है।
  • गणेश मंदिर के सामने मेट्रो के पिलर नंबर-67 से 68 पर 25 मीटर स्पेन मे बॉक्स सेगमेंट चढ़ाने का कार्य किया जाना है। पढ़े पूरी खबर
  • इसलिए रास्ता बंद किया गया है।

समर स्पेशल ट्रेनें 24 जून तक कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे)
  • गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे)
  • गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति – माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मई से 24 जून 2024 तक (7 फेरे)
  • गाड़ी संख्या 01668 माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मई से 25 जून 2024 तक (7 फेरे)

21 मई तक नहीं चलेगी भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेजर 10 से 20 मई तक एवं गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेजर 11 से 21 मई के बीच निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू 10 से 20 मई तक और गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू 10 से 20 मई तक निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 10 से 20 मई तक निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 से 20 मई तक और गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 से 21 मई तक कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 से 19 मई तक और गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 21 मई तक निरस्त रहेगी। पढ़े पूरी खबर

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!