Severe heat in Gwalior, Chambal-Nimar till May 21 | एमपी के 15 जिलों में हीट वेव: ग्वालियर-चंबल, निमाड़ खूब तपेगा सूरज; 16 जिलों में आंधी और बारिश का भी अनुमान – Bhopal News

शुक्रवार को इंदौर, मांडू, सेंधवा समेत कई शहरों में बारिश हुई।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और निमाड़ में 21 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट है। यहां के 15 जिलों में हीट वेव यानी, गर्म हवाएं चलेंगी। वहीं, पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, नरसिंहपुर समेत 16 जिलों में शनिवार को आंधी-बारिश हो सकती है। इससे पहले शुक्रवार को ग्वा
.
IMD भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि नार्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। वहां से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। मध्यप्रदेश में जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव है। एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर होगा। इसके चलते कहीं तेज गर्मी है तो कहीं बारिश-आंधी है।
खासकर दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश-आंधी हो रही है। उत्तरी और पश्चिमी में टेम्प्रेचर बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी यहां तेज गर्मी का असर देखा गया। इसके चलते अगले 4 दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
- 18 मई: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुरकलां, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हीट वेव चल सकती है। वहीं, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, जबलपुर, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, पन्ना में आंधी-बारिश का मौसम रहेगा।
- 19 मई: श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर और दमोह में गर्म हवाएं चलेंगी।
- 20 मई: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, गुना, अशोकनगर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और हरदा में हीट वेव का असर रहेगा।
- 21 मई: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशेाकनगर, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और हरदा में गर्म हवाएं चलेंगी।
छिंदवाड़ा के मोर डोंगरी में शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई।
ग्वालियर में रिकॉर्ड 44.9 डिग्री पहुंचा पारा, गुना में भी 44 पार
इससे पहले शुक्रवार को ग्वालियर में पारा रिकॉर्ड 44.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पिछले साल पूरे सीजन से भी यह तापमान ज्यादा रहा। पिछले साल 22-23 मई को पारा 44.8 डिग्री रहा था। गुना में भी तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रतलाम, शिवपुरी और नौगांव में तापमान 43 डिग्री या इससे अधिक रहा।
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में पारा 40.2 डिग्री, इंदौर में 39.9 डिग्री, जबलपुर में 35.4 डिग्री और उज्जैन में पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धार-इंदौर में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई।
एमपी में शुक्रवार को इतना रहा टेम्प्रेचर…


Source link