मध्यप्रदेश

A young man was murdered in Bhopal’s Central Jail premises | भोपाल की सेंट्रल जेल परिसर में युवक की हत्या: चार बदमाशों ने चाकू से गोदकर दिया वारदात को अंजाम, सभी आरोपी फरार – Bhopal News

[ad_1]

भोपाल की सेंट्रल जेल परिसर में स्थित सांची पार्लर के बाहर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार शाम की है। देर रात पुलिस को मामले की सूचना मिली। पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। हमले में एक युवक की हालत नाजुक बनी

.

जानकारी के मुताबिक झगड़े में पंचशील नगर निवासी सुरेंद्र कुशवाहा (27) पुत्र घनश्याम कुशवाह की मौत हुई है। जबकि उसका साथी विकास वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों प्रीयदर्शीनी नगर के रहने वाले हैं। हत्या के इस मामले में गांधी नगर पुलिस आरोपी संदेश नरवारे, आकाश भदौरिया, छोटा चेतन उर्फ फैसल और दीपांशु सेन की तलाश शुरू कर दी है।

एडिशनल डीसीपी जोन-4, मलकीतसिंह ने बताया कि विकास वर्मा अपने दोस्त ईशु खरे के साथ उसके बड़े भाई सतीश खरे को जेल छोड़ने गया था। रास्ते में उसे सुरेंद्र कुशवाहा भी मिल गया था। सतीश को जेल छोड़ने के बाद शाम करीब छह बजे वे लोग जेल परिसर के बाहर पहुंचे थे, तभी संदेश नरवारे, आकाश भदौरिया, छोटा चेतन उर्फ फैसल और दीपांशु सेन ने उन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। सुरेंद्र और विकास को गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर पर सुरेंद्र की मौत हो गई।

पुलिस पहुंचने से पहले घायल को ले गए थे साथी

बताया जा रहा है कि हमले की सूचना जेल स्टॉफ ने पुलिस को दी थी। इससे पहले ही सुरेंद्र और विकास को उसके साथी कार से पहले हमीदिया अस्पताल फिर एम्स अस्पताल पहुंचाया। जहां सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घायल विकास को हजैला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जान बचाने जेल गेट की ओर भागा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमले के दौरान सुरेंद्र दौड़ता हुआ सेंट्रल जेल के गेट नंबर 2 के सामने पहुंचा और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। हालांकि कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही उसके साथी उसे कार बैठाकर अस्पताल ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!